Photo / नेहा शर्मा के साथ इश्क फरमाएंगे सिद्धार्थ शुक्ला, 'दिल को करार आया' की पहली झलक देखिए

बिग बॉस 13' विनर सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर अपने नए सॉन्ग के साथ दर्शकों के दिलों पर दलस्क देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गाने का टाइटल है 'दिल को करार आए', जिसमें वह नेहा शर्मा के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे। इस गाने का पोस्टर रिलीज़ हो गया है, जिसे सिद्धार्थ और नेहा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। फोटो देखकर हो सकता है एक बार आपको सिद्धार्थ और शहनाज के सॉन्ग 'भुला दूंगा' की याद आ जाए।

Mumbai: बिग बॉस 13' विनर सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर अपने नए सॉन्ग के साथ दर्शकों के दिलों पर दलस्क देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गाने का टाइटल है 'दिल को करार आए', जिसमें वह नेहा शर्मा के साथ इश्क लड़ाते नजर आएंगे।

इस गाने का पोस्टर रिलीज़ हो गया है, जिसे सिद्धार्थ और नेहा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। फोटो देखकर हो सकता है एक बार आपको सिद्धार्थ और शहनाज के सॉन्ग 'भुला दूंगा' की याद आ जाए। इस तस्वीर में नेहा और सिद्धार्थ भी कुछ उसी अंदाज में साथ बैठे नजर आ रहे हैं, जैसे इससे पहले वाले सॉन्ग में शहनाज के साथ सिद्धार्थ की जोड़ी नजर आई थी।


नेहा कक्कड़ को स्पेशल थैंक्स

इस गाने में म्यूजिक दिया है रजत नागपाल ने और पोस्टर में नेहा कक्कड़ को स्पेशल थैंक्स कहा गया है। हालांकि, यह बताना अभी मुश्किल है कि वह गाने में आवाज देती दिखेंगी या फिर कैमियो करने वाली हैं।