- भारत,
- 24-May-2019 10:45 AM IST
- (, अपडेटेड 12-Oct-2019 12:22 PM IST)
गायिका लता मंगेशकर ने बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, "ईश्वर की कृपा...आपकी पूज्य माताजी का शुभ आशीर्वाद...करोड़ों भारतवासियों के प्यार से आपको न भूतों न भविष्यती ऐसी विजय प्राप्त हुई है।" इस पर पीएम मोदी ने कहा, बहुत-बहुत आभार दीदी। यह बधाई संदेश मेरे लिए अनमोल है। आपके आशीर्वचन एक सौ तीस करोड़ देशवासियों के लिए मुझे और अधिक परिश्रम और लगन से कार्य करने का हौसला देते हैं।
