बिज़नेस / 200% तक की तेजी से फिर चमकेगी किस्मत, अभी दो तिहाई तक घटी वैल्यू

Zoom News : Mar 07, 2022, 09:52 PM
बिज़नेस | बीएसई 500 के 21 शेयरों ने अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर की आधी से दो तिहाई वैल्यू गवां दी है। इन शेयरों को अगर वापस उसी मुकाम पर पहुंचना है तो इन्हें 100-200 पर्सेंट उछाल की जरूरत होगी। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। इन शेयरों में से एक स्ट्राइड्स फार्मा का स्टॉक है। ड्रग कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा को पिछली कुछ तिमाहियों से घाटा हो रहा है। स्ट्राइड्स फार्मा के शेयर अप्रैल 2021 में 946.80 रुपये के अपने हाई से करीब 197 पर्सेंट नीचे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई में 317.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

52 हफ्ते के हाई से 1172 रुपये नीचे सोलारा एक्टिव के शेयर 

सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज (Solara Active Pharma Sciences) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,859.30 रुपये है। कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई में 686.90 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 605.40 रुपये है। 52 हफ्ते के हाई से कंपनी के शेयर अभी 1,172.4 रुपये नीचे हैं। टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 291.05 रुपये है। कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई में 97.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 193.65 रुपये नीचे हैं। 

स्पंदना स्फूर्ति के शेयर 52 हफ्तों से हाई से अभी 489 रुपये नीचे

वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,057.70 रुपये है। कंपनी के शेयर बीएसई में सोमवार को 394.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से अभी 663.30 रुपये नीचे हैं। सीक्वेंट साइंटिफिक के शेयर भी अपने 52 हफ्ते के हाई से काफी नीचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 336.40 रुपये है। सीक्वेंट साइंटिफिक के शेयर 52 हफ्ते के हाई से 214.90 रुपये नीचे हैं। स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 820 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 331.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से अभी 489 रुपये नीचे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER