Stock Market Update / लगातार दूसरे द‍िन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 300 अंक चढ़ा

Zoom News : Jun 21, 2022, 09:39 AM
Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से म‍िले अच्‍छे संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी देखी गई. मंगलवार सुबह सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार शुरू क‍िया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 299.76 अंक की तेजी के साथ 51,897.60 पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी 95 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 15,455.95 पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 27 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते द‍िखाई द‍िए.

अमेर‍िकी शेयर बाजार का हाल

दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में बेहरत संकेत देखने को मिले. अमेरिकी बाजार सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के बंद रहे लेकिन डाओ फ्यूचर्स में 300 अंक का उछाल देखा गया. वहीं S&P 500 और नैस्डेक फ्यूचर्स पर भी 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा एशियाई बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई.

सोमवार को शेयर बाजार का हाल

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छह द‍िन से चल रही ग‍िरावट पर रोक लग गई. हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्‍स 237 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. 30 शेयर पर आधार‍ित बीएसई सेंसेक्स 237.42 अंक की बढ़त के साथ 51,597.84 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.65 अंक की तेजी के साथ 15,350.15अंक पर बंद हुआ.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER