- भारत,
- 17-Jul-2020 05:05 PM IST
- (, अपडेटेड 17-Jul-2020 08:38 PM IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉप्युलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सोनालिका जोशी की बेटी का 12वीं का रिजल्ट आ गया है। सोनालिका की बेटी ने 12वीं में 93 % आई है। सोनालिका काफी खुश हैं और उन्होंने अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर की है और लिखा, इसकी मां होने पर बहुत गर्व है। 12वीं का रिजल्ट आ गया। ऐसे ही अच्छा करते रहो गुंडाबाबू। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें।सोनालिका को फैन्स बेटी की इस उप्लब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं।बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग 10 जुलाई से फिर से शुरू हुई है। सोनालिका ने हाल ही में सेट से अपनी फोटो शेयर की थी जिसमें मेकअप आर्टिस्ट उनके बाल बनाती नजर आ रही हैं।
इस फोटो को पोस्ट कर सोनालिका ने लिखा था, 'ऑपरेशन थिएटर में नहीं हूं। ये मेरी क्यूट छाया ताई है, जो हेयर डिपार्टमेंट की हेड हैं। ये मुझे माधवी की तरह तैयार कर रही हैं ताकि लंबे समय बाद आपको हंसा सकूं। एक बार फिर से भगवान ने हमें मौका दिया है।'
