- भारत,
- 04-Sep-2025 10:16 PM IST
Hockey Asia Cup: बिहार के राजगीर में चल रहे मेंस हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सुपर-4 राउंड में अपनी पहली जीत हासिल कर फाइनल की दौड़ में खुद को मजबूती से बनाए रखा है। गुरुवार, 4 सितंबर को मलेशिया के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज की। ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीतने वाली भारतीय टीम को सुपर-4 के पहले मैच में कोरिया के साथ 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम ने दमदार वापसी करते हुए मलेशिया को करारी शिकस्त दी।
पहले मिनट में झटका, फिर भारत की शानदार वापसी
मैच की शुरुआत भारतीय टीम के लिए चौंकाने वाली रही। मलेशिया ने सिर्फ 50 सेकेंड में ही पहला गोल दागकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हैरान कर दिया। इस शुरुआती झटके के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और बराबरी के लिए लगातार प्रयास किए। हालांकि, सफलता के लिए उसे 17वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा, जब मनप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर किया।
बराबरी के बाद भारतीय टीम ने रफ्तार पकड़ी और अगले 7 मिनट में गोल की झड़ी लगा दी। 19वें मिनट में सुखजीत सिंह ने दूसरा गोल दागा, और फिर 24वें मिनट में शिलानंद लाकड़ा ने तीसरा गोल कर भारत को 3-1 की बढ़त दिलाई। मलेशिया की रक्षापंक्ति इस दौरान पूरी तरह बिखर गई। दूसरे हाफ में 38वें मिनट में अनुभवी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद ने चौथा गोल कर भारत की जीत को पक्का कर दिया। इसके बाद भारतीय डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को कोई और गोल करने का मौका नहीं दिया।
मलेशिया के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मुकाबला
इस मुकाबले से पहले मलेशिया ने ग्रुप स्टेज में कोरिया को 4-1 से हराकर सबको चौंका दिया था। वहीं, भारत को अपने पिछले सुपर-4 मैच में कोरिया के खिलाफ 1-2 से पिछड़ने के बाद 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। ऐसे में मलेशिया के खिलाफ यह मुकाबला भारत के लिए आसान नहीं माना जा रहा था। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति और आक्रामकता से इस चुनौती को पार करते हुए शानदार जीत हासिल की।
फाइनल की राह में भारत
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। ग्रुप स्टेज में लगातार तीन जीत और अब सुपर-4 में यह शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम के आत्मविश्वास को दर्शाता है। अगले मुकाबलों में भी अगर भारत इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखता है, तो वह निश्चित रूप से खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल होगा।
