Ram Mandir / खत्म हुआ 500 साल का लंबा इंतजार- दुनिया के सामने आईं रामलला की मंत्रमुग्ध करने वाली तस्वीरें

Zoom News : Jan 22, 2024, 12:58 PM
Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है। श्रीराम के प्रथम दर्शन हो गए हैं। इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में मोदी पहुंचे और उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया। फिर पूजा शुरू की। पीएम ने ही रामलला की आंख से पट्टी खोली और कमल का फूल लेकर पूजन किया। रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं। उन्होंने हाथों में धनुष-बाण धारण किया है।

देश-विदेश से कई अतिथि पहुंचे हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या पहुंचे। उधर, लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या नहीं जा रहे हैं। आरती के समय सभी अतिथि घंटी बजाएंगे। सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई।

सोमवार सुबह समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से होगी। सुबह 10 बजे से 18 राज्यों के 50 वाद्ययंत्र बजाए रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी

राम मंदिर शंख, शहनाई-मंत्रोच्चार से गूंज उठा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है. इसी के साथ रामभक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है.

गर्भगृह में PM मोदी द्वारा किए जा रहे पूजन के दौरान ये लोग मौजूद

गर्भगृह में पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे पूजन के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत पूजन करवाने वाले और मंत्र पढ़ने वाले कुछ पुजारी ही मौजूद हैं। इसके अलावा गर्भ गृह में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। 

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद कुछ यूं नजर आई रामलला की प्रतिमा

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की सुंदर प्रतिमा देखकर लोग मंत्रमुग्ध रह गए। आभूषणों से सजे रामलला बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

रामलला के दर्शन करने पहुंचीं देशभर की हस्तियां

रामलला के दर्शन करने के लिए देशभर की हस्तियां पहुंची हैं। बिजनेस जगत से मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी परिवार समेत पहुंचे हैं। फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, आलिया भट्ट पहुंची हैं। क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर पहुंचे हैं। गायकी की दुनिया से सोनू निगम, अनु मलिक, शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल पहुंची हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER