- भारत,
- 28-Jun-2025 07:20 AM IST
WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चौथे चक्र की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही शीर्ष स्थान की होड़ ने भी जोर पकड़ लिया है। फिलहाल इंग्लैंड ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि भारत की शुरुआत निराशाजनक रही है।
इंग्लैंड ने बनाई बढ़त, भारत खाली हाथबेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराकर 12 महत्वपूर्ण अंक बटोर लिए हैं। इसके साथ ही उनका पीसीटी यानी प्वाइंट्स परसेंटेज 100% है, जो उन्हें फिलहाल WTC अंक तालिका में टॉप पर बनाए हुए है। भारत को हार की वजह से शून्य अंक और 0% पीसीटी मिला है।बांग्लादेश और श्रीलंका ने किया ड्रॉबांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, जिससे दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले। उनका पीसीटी 33.33% है। इस प्रकार चार टीमों—इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका—ने अब तक इस चक्र में मैच खेले हैं।अभी चल रहे हैं दो और मुकाबलेइस वक्त दो टेस्ट मुकाबले चल रहे हैं—एक श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच, जो अब अपने चौथे दिन की ओर बढ़ रहा है। वहीं दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हो रहा है, जिसके दो दिन पूरे हो चुके हैं। अनुमान है कि ये मुकाबले जल्द समाप्त होंगे और इसके बाद WTC की अंक तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।2 जुलाई से भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट2 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू होगा। लेकिन उससे पहले ही चल रहे टेस्ट मैचों के परिणामों के कारण अंक तालिका में कई उलटफेर हो सकते हैं, जिससे भारतीय टीम पर और दबाव बढ़ सकता है।कैसे तय होते हैं डब्ल्यूटीसी अंक?ICC द्वारा बनाए गए WTC नियमों के अनुसार:- मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलते हैं।
- ड्रॉ पर दोनों टीमों को 4-4 अंक मिलते हैं।
- टाई होने की स्थिति में दोनों को 6-6 अंक दिए जाते हैं।
- हारने पर कोई अंक नहीं दिया जाता।
- इन अंकों के आधार पर पीसीटी (Points Percentage System) तय किया जाता है, जो टीम की स्थिति निर्धारित करता है।