भारत-पाकिस्तान / लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन सीरीज नहीं, पीसीबी ने कहा- भारत के बिना भी जी सकते हैं

Dainik Bhaskar : Apr 15, 2020, 10:02 AM
स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही बयानबाजी के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि लाहोर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज ऐसी स्थिति में तो बिल्कुल नहीं हो सकती। सबसे पहले सीरीज का प्रस्ताव पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रखा था। उन्होंने कोरोनावायरस के खिलाफ फंड जुटाने के लिए सीरीज की बात कही थी। इसे 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने नकार दिया। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि हमें अस्तित्व बनाए रखने और जीवन जीने के लिए भारत के सहयोग की जरूरत नहीं है।

गावस्कर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा से उनके यूट्यूब चैनल पर बात की। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने अख्तर का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘लाहौर में बर्फ गिरने की संभावना हो सकती है, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकती। दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स और वर्ल्ड कप में एकदूसरे के खिलाफ खेलती रहेंगी, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है।’’

हमें भरणपोषण के लिए भारत की जरूरत नहीं: पीसीबी

पीसीबी ने एहसान मनी का एक पोडकास्ट वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘हम नुकसान से गुजर रहे हैं, लेकिन वह (भारत) हमारी सोच या योजना में नहीं है। यह सिर्फ आसमान में बातें करना जैसा है। हम उनके बिना भी रह सकते हैं। हमें अपना भरणपोषण करने और अस्तित्व बचाए रखने के लिए उनकी (भारत) की जरूरत नहीं है। हमारा स्पष्ट कहना है कि यदि भारत हमारे साथ नहीं खेलना चाहता है, तो हमारे पास भी कई और विकल्प हैं। उन्होंने (भारत) एक-दो बार हमारे साथ खेलने का वादा किया, लेकिन आखिरी पल में वे पीछे हट जाते हैं।’’

35 दर्शकों के साथ होना चाहिए सीरीज: अख्तर

शोएब ने कहा था, ‘‘मैं चाहता हूं कि इस संकट के समय में भारत-पाकिस्तान के बीच खाली स्टेडियम में मैच होना चाहिए। इस दौरान सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स चैनल समेत 35 दर्शक ही मौजूद रहें, जो इस मैच को टेलिकास्ट करेंगे। यदि दोनों देशों के बीच 3 वनडे या टी-20 की सीरीज होती है, तो करोड़ों लोग इसे घर बैठे देखेंगे। कई कंपनियां इस पर खुलकर पैसा लगाएंगी। इससे 200 से 300 मिलियन डॉलर (करीब 1500 से 2 हजार करोड़ रुपए) कमाई हो सकती है, जिसे दोनों देश आधा-आधा रख सकते हैं।’’

मैच के लिए लोगों की जान का खतरा नहीं ले सकते: कपिल देव

कपिल देव ने जवाब देते हुए कहा था, ‘‘भारत को पैसों की जरूरत नहीं है। हम एक क्रिकेट मैच के लिए लोगों की जान का खतरा नहीं ले सकते हैं। इस समय जरूरी है कि हम अपने प्रशासन से मिलकर कोरोनावायरस के संकट से लड़ें। क्रिकेट सीरीज खेलना खतरे से खाली नहीं है। और आप तीन मैच खेलकर कितना पैसा कमा लेंगे? मेरा मानना है कि हमें अगले 6 महीने तक के लिए सभी खेलों भूल ही जाना चाहिए।’’

दोनों टीमों के बीच पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार दिसंबर 2012 में 3 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। सीरीज में भारत को अपने ही घर में 1-2 से हार मिली थी। यदि मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER