- भारत,
- 19-Dec-2025 06:40 PM IST
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इसी मैच के साथ साउथ अफ्रीका का 35 दिन का भारत दौरा भी समाप्त हो जाएगा। इस दौरे में प्रोटियाज टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की, जबकि वनडे सीरीज में उसे भारत के खिलाफ 2-1 से हार झेलनी पड़ी। टी-20 सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है। हालांकि अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के पास सीरीज बराबर करने का सुनहरा मौका होगा। भारतीय टीम लखनऊ में ही सीरीज जीत सकती थी, लेकिन चौथा टी-20 मुकाबला घने कोहरे के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। अब सीरीज का फैसला अहमदाबाद के मैच में होगा।दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजीअहमदाबाद में खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह आए हैं। कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन आए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने एक बदलाव किया है। जॉर्ज लिंडे को एनरिक नॉर्त्जे की जगह मौका मिला है।दोनों टीमों की प्लेइंग-XIभारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम (कप्तान), रेज़ा हेंड्रिक्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, कोर्बिन बॉश, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।भारत घर में लगातार 17 टी-20 सीरीज से नहीं हारा है। टीम को आखिरी हार 2019 में ऑस्ट्रेलिया से मिली थी। इसके बाद 17 सीरीज खेली गई, इसमें 15 जीती और 2 ड्रॉ रही।
