Pakistan Election / ये 10 दहशतगर्द वोटों की मांग रहे भीख- पाकिस्तान की संसद में बैठेंगे आतंकी!

Zoom News : Dec 27, 2023, 01:00 PM
Pakistan Election: पाकिस्तान में आने वाले साल 2024 में आम चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पड़ोसी मुल्क में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो जरदारी, इमरान खान की पार्टी समेत कई पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में दस आतंकी भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर चीफ हाफिज सईद के गुर्गों ने एक नई पोलिटिकल पार्टी बना ली है. जिसका नाम ‘पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग’ है. टीवी 9 भारतवर्ष को मिले सबूतों के आधार पर ये जाहिर होता है कि लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा की राजनीतिक पहचान स्थापित करने के लिए 2018 में बनाई गई ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ (एमएमएल) ने अपना नाम बदल कर अपना नया नाम ‘पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग’ रख लिया है. इस पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी’ है.

जानकारी के मुताबिक ‘पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग’ पाकिस्तान के आम चुनाव में न सिर्फ हिस्सा ले रही है बल्कि उसने लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं. हाफिज की पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग में कई घोषित आतंकी शामिल हैं. इनमें कम से कम दस ऐसे आतंकी हैं जिन्हें अमेरिका ने आतंकवादी घोषित कर रखा है. ये सभी दस आतंकी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इन सभी ने अपना नामांकन भी कर लिया है. पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग का चुनावी अभियान जोर-शोर से जारी है.

ये हैं दस आतंकी लड़ेंगे चुनाव…

  • 1- आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा तल्हा सईद भी शामिल है, जो लाहौर की NA-127 सीट से चुनाव लड़ रहा है.
  • 2- हाफिज सईद का दामाद खालिद नाइक उर्फ हाफिज खालिद वलीद, , NA-127 से उम्मीदवार है.
  • 3- सैफुल्लाह खालिद, कसूर सीट, पीपी 180 से उम्मीदवार है.
  • 4- अहमद नदीम अवान, PMML कराची का अध्यक्ष है, नदीम NA 235 से उम्मीदवार है.
  • 5- हाफिज अब्दुल रऊफ, NA-119 से उम्मीदवार है.
  • 6- कारी मोहम्मद याकूब शेख, NA-126 से उम्मीदवार है.
  • 7- मुहम्मद हारिस डार PMML लाहौर का महासचिव है जो NA-129 से उम्मीदवार है.
  • 8- मुजम्मिल इकबाल हाशमी, पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के शीर्ष नेताओं में शुमार है.
  • 9- फैयाज अहमद, पाकिस्तान सेंट्रल मुस्लिम लीग, फैसलाबाद का अध्यक्ष और नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र एनए 101 से उम्मीदवार है.
  • 10- खालिद मसूद संधू , NA-130 से उम्मीदवार, खालिद मसूद संधू कराची का मशहूर वकील हैं और पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग का अध्यक्ष है.
इन सभी दस आतंकियों को अमेरिका ने आतंकी घोषित किया है. आपको बता दें कि अमेरिका ने हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किया गया है, उस पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम भी रखा है. हाफिज साईद 2008 में हुए मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है. इस आतंकी हमले 166 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 6 अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER