T20 World Cup / विराट कोहली के निशाने पर ये चार बड़े रिकॉर्ड्स, क्या रच पाएंगे इतिहास?

Zoom News : Nov 10, 2022, 02:31 PM
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है। विराट कोहली का फेवरेट ग्राउंड यही है और इस ग्राउंड पर इस मैच में विराट के पास चार बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का मौका होगा। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं, इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। इन चार बड़े माइलस्टोन को हासिल कर सकते हैं विराट-

1- 31 रन बनाते ही विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड फिलहाल आरोन फिंच के नाम दर्ज है। फिंच ने 16 टी20 इंटरनेशनल पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 619 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 19 पारियों में 589 रन बना चुके हैं और 31 रन बनाते ही वह फिंच को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे।

2- 42 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 4000 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली इस मैच से पहले 106 पारियों में 52.77 की औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 3958 रन बना चुके हैं। विराट के नाम कुल 36 अर्धशतक और एक शतक दर्ज है।

3- 70 रन बनाते ही विराट कोहली लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट्स में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2719 रन बनाए हैं और विराट कोहली इन इवेंट्स में 2650 रन बना चुके हैं। विराट कोहली 70 रन बनाते ही लिमिटेड ओवर आईसीसी इवेंट्स में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

4- 74 रन बनाते ही विराट कोहली एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। यह रिकॉर्ड अभी भी विराट के नाम ही दर्ज है। विराट कोहली ने 2013-14 में 319 रन बनाए थे और इस टी20 वर्ल्ड कप में 246 रन बना चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER