- भारत,
- 20-Nov-2022 04:02 PM IST
Aindrila Sharma Passed Away: एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक के बाद बुरी खबर आ रही है. इस साल मनोरंजन जगत के कई जाने-मानें चेहरों ने दुनिया को अलविदा कहा. अब और एक्ट्रेस के निधन ने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल, बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma Died) अब हमारे बीच में नहीं रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेन स्ट्रोक की वजह से एक्ट्रेस को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और इलाज के वक्त ही एंड्रिला की मौत हो गई. कैंसर को दी थी मातकाफी समय से एंड्रिला शर्मा कोमा में थीं. ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे थे. हालांकि, अब एंड्रिला के निधन की खबर से हर कोई हैरान रह गया है. आपको बता दें कि एंड्रिला सिर्फ 24 साल की थीं. वो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही थीं. हालांकि, इलाज के बाद एक्ट्रेस ने कैंसर को मात दे दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 नवंबर को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था.कई दिनों से कोमा में थीं एंड्रिलामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में 14 नवंबर को एक साथ एंड्रिला को कई कार्डियेक अरेस्ट आए. इस वजह से एक्ट्रेस की तबीयत और बिगड़ गई. उनकी हालत इतनी खराब हुई कि एंड्रिला शर्मा को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. फिर 20 नवंबर को एक्ट्रेस ने अस्पताल में ही अपनी आखिरी सांस ली. आपको बता दें कि एंड्रिला शर्मा ने झूमर सीरियल के साथ टीवी में अपना डेब्यू किया था. अपने छोटे से करियर में उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया.
