Tesla Electric Car / टेस्ला से पहले भारत आएगी ये EV- एलन मस्क के प्लान को दिखाएगी ठेंगा

Zoom News : Oct 29, 2023, 05:30 PM
Tesla Electric Car: भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. यहां का मिडिल क्लास लगातार तरक्की कर रहा है, ऐसे में दुनिया की लगभग हर कंपनी अपना प्रोडक्ट इंडिया में बेचना चाहती है. दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क भी अपनी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के मॉडल्स को इंडिया में लाना चाहत हैं. इसके लिए वह भारत में सब्सिडियरी बनाने से लेकर शोरूम की लीज तक साइन कर चुके हैं, लेकिन सरकार के साथ मनमर्जी की डील नहीं होने पर उनका प्लान पीछे रह गया है. अब टेस्ला की चिर विरोधी और एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में दस्तक देने जा रही है, जो एलन मस्क के प्लान को ठेंगा दिखा सकती है.

यहां बात हो रही है वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast Auto की. ये कंपनी अमेरिका में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचती है. अब ये भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने जा रही है.

‘विनफास्ट’ को चाहिए जमीन

‘विनफास्ट’ भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहती है. इसके लिए वह भारत में जमीन की तलाश कर रही है. ईटी की खबर के मुताबिक कंपनी तमिलनाडु में दो लोकेशन का सर्वे पहले ही कर चुकी है. अब उसकी नजर गुजरात में भी है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER