दुनिया / 'पढ़ाई नहीं, बम फेंकना बड़ा टैलेंट', लड़कियों की शिक्षा पर बैन लगाने वाले तालिबान के शिक्षा मंत्री...

Zoom News : Dec 29, 2022, 07:27 PM
Taliban Education Minister: तालिबान ने लड़कियों को उच्च शिक्षा लेने पर रोक लगा दी है. इसके खिलाफ देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं. तालिबान के कॉलेज जा रहे लड़कों ने अपनी क्लासों का भी बहिष्कार किया है. तालिबान के शिक्षा मंत्री निदा मोहम्मद नदीम ने अफगानिस्तान के एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में कहा है कि लड़कियों का पढ़ाई करना इस्लाम और अफगान मूल्यों के खिलाफ है.

हाल ही में एक सभा में उन्होंने कहा था कि एक तालिबान लड़ाकों की योग्यता इससे नहीं मापी जानी चाहिए कि वो कितना पढ़ा-लिखा है, बल्कि इससे मापना चाहिए कि उसने कितने बम गिराए हैं. 

20 साल पीछे गया तालिबान

तालिबान के इस फैसले ने अफगानिस्तान को करीब 20 साल पीछे कर दिया है. तालिबान के इस फैसले की निंदा विश्व स्तर पर हो रही है. मुस्लिम देश भी इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि शिक्षा मंत्री निदा मोहम्मद नदीम ने साफ कर दिया है कि तालिबान इस फैसले को वापस नहीं लेगा. उन्होंने कहा, 'भले ही एटम बम गिरा दो, लेकिन तालिबान इस फैसले को लागू करके रखेगा.'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER