इलेक्ट्रिक कार / ये है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 इलेक्ट्रिक कार

Zoom News : Jan 18, 2021, 11:49 AM
साल 2020 को इलेक्ट्रिक कारों का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। पिछले साल फरवरी महीने में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में लगभग सभी कार कंपनियों ने या तो अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया या फिर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया। आज हम आपको उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय ग्राहकों का साथ मिला। ऐसे में अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि, आज हम आपको पिछले साल की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में भी बताएंगे।

Tata Nexon EV


    साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 2,529 यूनिट्स
    साल 2020 में कुल बाजार का (मार्केट शेयर) 63.2 फीसदी हिस्सा अपने नाम किया


MG eZS

    साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 1,142 यूनिट्स
    साल 2020 में 63.2 फीसदी मार्केट शेयर रहा


Hyundai Kona

    साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 223 यूनिट्स
    साल 2020 में 5.6 फीसदी मार्केट शेयर रहा


Tata Tigor

    साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 100 यूनिट्स
    साल 2020 में 2.5 फीसदी मार्केट शेयर रहा


Mahindra e-Verito

    साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 9 यूनिट्स
    साल 2020 में 0.2 फीसदी मार्केट शेयर रहा

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER