Auto / Volkswagen Polo और Vento का Turbo Edition भारत में लॉन्च

Zoom News : Feb 16, 2021, 08:15 PM
Volkswagen Passenger Cars India ने अपनी Polo और Vento का Turbo Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Volkswagen Polo Turbo Edition की भारतीय बाजार में 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। वहीं, Vento Turbo Edition की कीमत 8.69 लाख रुपये है। नए स्पेशल एडिशन वाली गाड़ियों में पहले की तुलना में और भी ज्यादा स्पोर्टी अपील मिलेगा। यह स्पेशल एडिशन वर्जन Comfortline वेरिएंट में मिलेगा।

ग्राहक Polo और Vento के Turbo Editions को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

Volkswagen Polo और Vento के Turbo Edition में दिए गए अपग्रेड्स में ग्लॉसी ब्लैक स्पॉइलर, ORVM कैप्स, फेंडर बैज और स्पोर्टी सीट कवर्स शामिल हैं। ये स्पेशल एडिशन्स क्लाइमेट्रॉनिक एयर-कंडीशनिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध हैं।

Turbo Edition के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो ये Volkswagen Polo और Vento के 1-लीटर, तीन-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड TSI इंजन वाले मॉडल में उपलब्ध रहेंगे।

2021 Volkswagen Vento और Polo टर्बो एडिशन्स सभी कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे। इस स्पेशल एडिशन में टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन (TSI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे इन दोनों ही कारों में पहले की तुलना में ज्यादा पावर मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें पहले की तुलना में और भी ज्यादा बेहतर राइडिंग अनुभव मिलेगा।

2021 Volkswagen Vento और Polo टर्बो एडिशन्स में लगा मोटर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा अगर ट्रांसमिशन की बात करें, तो टर्बो एडिशन के सभी कलर ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER