Auto / TVS Apache RR 310 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें

Zoom News : Aug 31, 2021, 12:40 PM
2021 TVS Apache RR 310 (टीवीएस अपाचे आरआर 310) भारत में लॉन्च हो गई है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.59 लाख रुपये (2021 TVS Apache RR 310 price) है। कंपनी ने अपनी Apache RR 310 को साल 2017 में लॉन्च किया था। इसके बाद से लगातार इसमें कई अपडेट्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें इंडस्ट्री फर्स्ट, फैक्ट्री बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) सिस्टम दिया गया है, जहां TVS ARIVE एप के जरिए ग्राहक अपनी जरूरतों के हिसाब से RR 310 को स्पेसिफाई कर सकते हैं। BTO सिस्टम की मदद से ग्राहक अपनी पूरी यात्रा को रियल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं। बता दें कि टीवीएस हर महीने केवल इसके 100 कस्टमाइज यूनिट्स को डिलीवर करेगी।

TVS की तरफ से इसमें कस्टमाइज किट्स दिए गए हैं। इनमें डायनेमिक और रेस किट्स शामिल हैं। डायनेमिक किट में फुली एडजस्टेबल फ्रंट फॉर्क, फुल एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक और एंटी रस्ट ब्रास कोटेड ड्राइव चैन दिया गया है। इसके फ्रंट फॉर्क में 20-स्टेप कम्प्रेशन डैम्पिंग, 20-स्टेप रिबाउंड डैम्पिंग और 15 मिलीमीटर का प्रीलोड एडजस्टमेंट दिया गया है। वहीं, इसके रियर मोनोशॉक में 20-स्टेप रिबाउंड डैम्पिंग और 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट दिया गया है। रेस किट की बात करें तो, इसमें नया हैंडलबार दिया गया है, जो 8 डिग्री नीचे है। यह ज्यादा अग्रेसिव है।

2021 TVS Apache RR 310 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें पावर के लिए 313 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,700 आरपीएम पर 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जो रेस ट्यून्ड स्लिपर कल्च के साथ आता है। इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ राइड-बाइ-वायर फीचर दिया गया है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन शामिल हैं।

TVS Apache RR 310 का भारतीय बाजार में KTM RC 390 से सीधा और कड़ा मुकाबला है। बता दें कि टीवीएस इसे पहले ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसका लॉन्च टल गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER