Auto / TVS Jupiter जेडएक्स डिस्क वैरिएंट भारत में लॉन्च

Zoom News : Aug 24, 2020, 06:13 PM
TVS मोटर कंपनी ने सोमवार को अपने पॉप्युलर स्कूटर जूपिटर (Jupiter) का नया ZX Disc वेरियंट फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया है। यह फीचर अब तक स्कूटर में उपलब्ध नहीं था। इसके अलावा, जूपिटर स्कूटर में टीवीएस की i-Touchstart टेक्नॉलजी दी गई है, जो कि साइलेंट स्टार्टर है। दिल्ली में इस नए वेरियंट की कीमत 69,052 रुपये है। नए वेरियंट की कीमत जूपिटर के फैंसी क्लासिक एडिशन के काफी करीब है।

जूपिटर के नए वेरियंट में ऑल-इन-वन लॉक मैकेनिज्म

TVS के मुताबिक, i-Touchstart टेक्नॉलजी बिना क्रैंकिंग नॉइज के साइलेंट और इंस्टैंट स्टार्ट की सहूलियत देती है, यह इसे डेली स्टॉप-गो ट्रैफिक में बार-बार स्टार्ट करने के लिए एक आदर्श स्कूटर बनाता है। इसके अलावा, यह फीचर ओवरऑल बैटरी लाइफ को भी बेहतर बनाता है और मेंटीनेंस-फ्री सिस्टम में मदद करता है। फ्रंट डिस्क ब्रेक और साइलेंट स्टार्टर सेटअप के अलावा नए Jupiter ZX मॉडल में ऑल-इन-वन लॉक मैकेनिज्म दिया गया है। सिंगल की-होल में ही इग्निशन, स्टीयरिंग लॉक, सीट लॉक और फ्यूल टैंक कैप ओपनर दिए गए हैं।

3 कलर ऑप्शन में आ रहा जूपिटर का यह वर्जन

टीवीएस ने जूपिटर के इस वर्जन को मैट स्टारलाइट ब्लू, स्टारलाइट ब्लू और रॉयल वाइन इन 3 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया था। जूपिटर ZX डिस्क वेरियंट के बाकी के स्पेसिफिकेशंस दूसरे वेरियंट जैसे ही हैं। स्कूटर में ET-Fi टेक्नॉलजी और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर सिस्टम के साथ BS-6 कंप्लायंट 110 cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 rpm पर मैक्सिमम 8 bhp का पावर और 5500 rpm पर 8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

स्कूटर में 21 लीटर का स्टोरेज और 6 लीटर का फ्यूल टैंक

नए जूपिटर ZX डिस्क वेरियंट में LED हेडलैंप्स, 2 लीटर ग्लव बॉक्स, मोबाइल चार्जर और 21 लीटर का स्टोरेज दिया गया है। स्कूटर के दोनों इंड्स पर 12 इंच के वील्स दिए गए हैं, इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक है। बेहतर राइडिंग कंफर्ट के लिए स्कूटर में एडजस्टबल शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER