देश / केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे आशीष लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पुलिस के सामने हुए पेश

Vikrant Shekhawat : Oct 09, 2021, 12:45 PM
Lakhimpur Kheri Violence Update: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे  आशीष मिश्रा को यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोबारा नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके लिए वह क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गया है. मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आज सुबह 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश होना था. इस मामले में यूपी पुलिस ने कल यानी शुक्रवार को दूसरी बार नोटिस भेजा था और मामले में पूछताछ के लिए आज सुबह 11 बजे तक पेश होने का समय दिया था. तय समय से  पहले ही आशीष मिश्रा यूपी क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गया है.

इससे पहले उसके वकील ने इसकी पुष्टि की थी कि वह आज पूछताछ के लिए आज आएगा. उसके कुछ देर के बाद ही स्कूटी में बैठकर आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गया. अब उससे मामले में यूपी पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

लखीमपुर हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने आशीष मिश्रा को आज 11 बजे तलब किया है. आशीष मिश्रा के कानूनी सलाहकार अवधेश कुमार ने कहा कि हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे. आज पुलिस के सामने पेश होंगे आशीष मिश्रा.

मंत्री ने अपने बेटे को निर्दोष बताया, कहा-वह अस्वस्थ है

इस बीच लखनऊ में शुक्रवार को गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने एक बार फिर से अपने बेटे को ‘निर्दोष’ बताया और कहा कि उनका बेटा ‘अस्वस्थ’ है, जिस वजह से वह गुरुवार को पुलिस के सामने पेश नहीं हो सका और वह शनिवार को यानी आज पुलिस के सामने पेश होगा.

मंत्री अजय मिश्रा ने शुक्रवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें कानून पर भरोसा है. मेरे बेटे को गुरुवार को नोटिस मिला लेकिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा.’ यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, उन्होंने कहा, “विपक्ष तो कुछ भी कहता रहता है, इस्तीफा मांगता रहता है”.

सुप्रीम कोर्ट ने की है सख्त टिप्पणी

बता दें कि आशीष मिश्रा के अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया और कोर्ट ने पूछा कि अगर आरोपी कोई आम व्यक्ति होता तो क्या उसके प्रति भी पुलिस का यही रवैया होता? चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए यह संकेत भी दिए कि अगर संभव हुआ तो इसकी जांच किसी और संस्था को सौंपी जा सकती है.

योगी आदित्यनाथ ने फिर दोहराया-सख्त कार्रवाई होगी, चाहे आरोपी कोई हो…

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा, “लखीमपुर खीरी की घटना दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं, सरकार उसकी तह तक जा रही है. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, जब कानून सबको सुरक्षा प्रदान करने की गारंटी दे रहा है, तो किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वह कोई भी हो.”

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER