- भारत,
- 11-Sep-2021 05:54 AM IST
Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) के प्रति लोगों का क्रेज दुनिया भर में बढ़ रहा हैं. जर्मनी के म्यूनिख शहर में 7 से 12 सितंबर तक इंटरनेशनल मोटर शो का आयोजन किया जा रहा है. म्यूनिख मोटर शो 2021 में भी इलेक्ट्रिक कारें लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं. जानते हैं इन कारों के बारे में.
मर्सिडीज बेंज ईक्यूईइस इलेक्ट्रिक कार को ईवीए2 प्लेटफार्म पर बनाया गया है.यह कार रीसाइकल स्टील से तैयार की गई है.कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम रेंज 660 किमी. है .दो वैरियंट में यह आएगी.पहला ट्रिम ईक्यूई 350 होगा, जिसकी मोटर 288एचपी की अधिकतम पावर और 530एनएम का पीक टार्क जेनरेट करेगी.दूसरे ट्रिम के पावर और रेंज की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.इसमें 10 सेल, 90केडब्ल्यूएच लीथियम आयन बैटरी दी गई है.
रेनो मेगन ई-टेकमोटर शो में रेनो ने इलेक्ट्रिक कार रेनो मेगन ई-टेक एसयूवी को प्रदर्शित किया है.
किफायती वैरियंट में इलेक्ट्रिक मोटर 130एचपी की पावर और 250एनएम का टार्क जनरेट करेगी.सबसे महंगे वैरियंट में इलेक्ट्रिक मोटर 218एचपी की पावर और 300 एनएम का टार्क पैदा करेगी.किफायती वेरियंट एक बार चार्ज में 300 किलोमीटर जबकि सबसे महंगा वैरियंट सिंगल चार्च में 470 किमी. की दूरी तय करेगी.
फॉक्सवैगन आइडी लाइफफॉकसवैगन ने नई आइडी लाइफ कांसेप्ट कार को प्रदर्शित किया है.यह फॉक्सवैगन के एमईबी एंट्री लेवल प्लेटफार्म पर आधारित है.इसमें सिंगल फ्रंट-माउंटेड मोटर है, जो 231बीएचपी की पावर पैदा करती है.इसमें 57केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है.कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में करीब 400किमी की रेंज प्रदान करती है
मर्सिडीज बेंज ईक्यूईइस इलेक्ट्रिक कार को ईवीए2 प्लेटफार्म पर बनाया गया है.यह कार रीसाइकल स्टील से तैयार की गई है.कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम रेंज 660 किमी. है .दो वैरियंट में यह आएगी.पहला ट्रिम ईक्यूई 350 होगा, जिसकी मोटर 288एचपी की अधिकतम पावर और 530एनएम का पीक टार्क जेनरेट करेगी.दूसरे ट्रिम के पावर और रेंज की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.इसमें 10 सेल, 90केडब्ल्यूएच लीथियम आयन बैटरी दी गई है.
रेनो मेगन ई-टेकमोटर शो में रेनो ने इलेक्ट्रिक कार रेनो मेगन ई-टेक एसयूवी को प्रदर्शित किया है.
किफायती वैरियंट में इलेक्ट्रिक मोटर 130एचपी की पावर और 250एनएम का टार्क जनरेट करेगी.सबसे महंगे वैरियंट में इलेक्ट्रिक मोटर 218एचपी की पावर और 300 एनएम का टार्क पैदा करेगी.किफायती वेरियंट एक बार चार्ज में 300 किलोमीटर जबकि सबसे महंगा वैरियंट सिंगल चार्च में 470 किमी. की दूरी तय करेगी.
फॉक्सवैगन आइडी लाइफफॉकसवैगन ने नई आइडी लाइफ कांसेप्ट कार को प्रदर्शित किया है.यह फॉक्सवैगन के एमईबी एंट्री लेवल प्लेटफार्म पर आधारित है.इसमें सिंगल फ्रंट-माउंटेड मोटर है, जो 231बीएचपी की पावर पैदा करती है.इसमें 57केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है.कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में करीब 400किमी की रेंज प्रदान करती है
