वाशिंगटन / कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई के मुरीद हुए अमेरिकी सांसद, दिया ये बयान

Zee News : May 01, 2020, 09:26 AM
वाशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनियाभर में जारी है। इस बीच भारत एक वैश्विक नेता के रूप में उभरा है। एक अमेरिकी सांसद  ने भारत की सराहना करते हुए गुरुवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक नेता के तौर पर तेजी दिखाई है। अमेरिकी सांसद ने ये सराहना इसलिए की है क्योंकि भारत, यूएस को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की बड़ी मात्रा में आपूर्ति कर रहा है।

अमेरिकी सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने कहा, 'भारत गणराज्य अमेरिका के सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है और हमारे रिश्ते ने हमेशा वाशिंगटन, डीसी में द्विदलीय समर्थन का आनंद लिया है।'


उन्होंने कहा, 'मैं आभारी हूं कि भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक नेता के रूप में कदम रखा है, और मुझे खुशी है कि इस महामारी के दौरान हमारी स्पेशल पार्टनरशिप मजबूत बनी हुई है।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER