विदेश / 2 अमेरिकी वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से जीता 2021 का मेडिसिन नोबेल पुरस्कार

Zoom News : Oct 04, 2021, 06:01 PM
Nobel Prize 2021: अमेरिकी वैज्ञानिकों डेविड जूलियस (David Julius) और अर्डेम पटापाउटियन (Ardem Patapoutian) ने नोबेल मेडिसिन पुरस्कार (Nobel Medicine Prize) जीता. डेविड जूलियस और अर्डेम पटापाउटियन को तापमान और स्पर्श के रिसेप्टर्स पर खोजों के लिए संयुक्‍त रूप से नोबेल मेडिसिन पुरस्कार से नवाजा गया है.

नोबेल जूरी की तरफ से कहा गया, ‘इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की अभूतपूर्व खोजों ने हमें समझाया है कि कैसे गर्मी, ठंड और यांत्रिक बल तंत्रिका आवेगों को शुरू कर सकते हैं जो हमें दुनिया को समझने और अनुकूलित करने में मदद करते हैं.

डेविड जूलियस (David Julius) ने 1984 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की औ इस समय वे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में प्रोफेसर हैं. वहीं, दूसरी तरफ अर्डेम पटापाउटियन (Ardem Patapoutian) ने 1996 में कैलिफोर्निया इंस्‍टीटयूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी से पीएचडी की डिग्री हासिल की. साल 2000 से वे स्क्रिप्‍स रिसर्च, ला जोला, कैलिफोर्निया में कार्यरत हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER