कोरोना वायरस / कोविड-19 से माता-पिता को खो चुके बच्चों की ज़िम्मेदारी उठाएगी उत्तराखंड सरकार: सीएम

Zoom News : May 23, 2021, 07:20 AM
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों के लिए राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' शुरू की है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्य में 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' की घोषणा की है. ये योजना उन अनाथ बच्चों के लिए है, जिन्होंने कोविड -19 के संक्रमण से अपने माता-पिता को खोया है.

अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 'आपकी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के सभी ऐसे बच्चे, जिन्होंने कोविड-19 महामारी से अपने माता-पिता को खोया है, उन सभी की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी. इसके लिए हम 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' लेकर आए हैं.' 

पैतृक संपत्ति के लिए नियम बनाए जाएंगे

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' के तहत अनाथ बच्चों की आयु 21 वर्ष होने तक उनके भरण पोषण, शिक्षा और रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी. उन्होंने बताया कि इन अनाथ बच्चों की पैतृक संपत्ति के लिए नियम बनाए जाएंगे. अनाथ बच्चों के वयस्क होने तक उनकी पैतृक संपत्ति को बेचने का अधिकार किसी को नहीं होगा.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER