- भारत,
- 18-Oct-2021 01:18 PM IST
कोट्टायम: केरल (Kerala) में इन दिनों बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है। आफत की इस बारिश के कारण राज्य में कई घर तबाह हो चुके हैं। भारी बारिश केरलवासियों लिए दिन प्रतिदिन परेशानी का सबब बना हुआ है। एक ऐसा ही खौफनाक मंजर केरल से रविवार को सामने आया है। यहां देखते ही देखते एक घर नदी में समा गया। ये दृश्य इतना खतरनाक है कि इसे देखने के बाद हर किसी कि रूह कांप उठी। केरल से बारिश का ये वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है। केरल के कोट्टायम के मुंडाकायम में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण नदी की तेज धारा में एक घर बह गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बड़ा सा घर पल भर में नदी में समा गया। वहां मौजूद लोग भी ये दृश्य देखकर सहम गए।केरल में बारिश से भारी तबाहीगौरतलब है कि केरल में भारी बारिश के कारण आए भीषण बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। वहीं केरल के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने केरल के पठानमथिट्टा, कोट्टायम,एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
