IPL 2022 / पहली बार बतौर खिलाड़ी खेले विराट कोहली, पंजाब के खिलाफ मैच में वॉर्नर के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ा

Zoom News : Mar 28, 2022, 03:26 PM
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2022 के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। एक बार फिर से टीम की गेंदबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी 205 रन बनाकर भी पंजाब के खिलाफ मैच नहीं बचा सकी। पूर्व कप्तान और पहली बार बतौर खिलाड़ी मैच में उतरे विराट कोहली ने हालांकि एक और उपलब्धि अपने नाम की। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट ने शानदार पारी खेली और 29 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया।

डेविड वॉर्नर से आगे निकले विराट कोहली

विराट कोहली अपनी 41 रन की पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों की सूची में शुमार हो गए। उनके 327 मैचों में अब 10,314 रन हो चुके हैं और उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने 313 मैचों में कुल 10,308 रन बनाए हैं।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • क्रिस गेल: 14562
  • शोएब मलिक: 11698
  • किरोन पोलार्ड: 11430
  • एरोन फिंच: 10444
  • विराट कोहली: 10314
  • डेविड वॉर्नर: 10308
टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अभी भी सबसे आगे हैं। इसके अलावा शीर्ष पांच में भी उनके अलावा कोई अन्य भारतीय शामिल नहीं है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER