मोबाइल-टेक / ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Vivo Y31 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Jan 20, 2021, 05:21 PM
VIVO कंपनी नए साल की शुरूआत से ही एग्रेसिव नज़र आ रही है। अभी 2021 का पहला महीना भी खत्म नहीं हुआ है और वीवो तीन नए स्मार्टफोन Vivo Y12s, Vivo Y20G और Vivo Y51a इंडियन मार्केट में लाॅन्च कर चुकी है। अपनी इस तेजी को बरकरार रखते हुए वीवो आज फिर से एक नया मोबाइल फोन Vivo Y31 भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है। ‘वाई सीरीज़’ में जोड़ा गया यह स्मार्टफोन 16,490 रुपये की कीमत पर लाॅन्च हुआ है जो ऑनलाइन शाॅपिंग साइट के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y31

वीवो वाई31 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 20ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह वाॅटरड्राॅप नाॅच स्क्रीन है जिसके तीन किनारें तो पूरी तरह से बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी ओर बीच में सेल्फी कैमरे से लैस ‘यू’ शेप वाली नाॅच दी गई है।

Vivo Y31 को एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस एंडराॅयड 11 पर लाॅन्च किया गया है जो फनटच ओएस 11 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वाॅलकाॅम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मौजूद है। वीवो वाई31 को इंडियन मार्केट में एक ही वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है जो 6 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो वीवो वाई31 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/1.79 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का थर्ड लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo Y31 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वीवो वाई31 में 18वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। Vivo Y31 को Racing Black और Ocean Blueकलर में 16,490 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER