Haryana Politics / हम भाजपा की सरकार गिराने में बाहर से समर्थन करेंगे- दुष्यंत चौटाला का ऐलान

Zoom News : May 08, 2024, 03:15 PM
Haryana Politics: पूरे देश इस वक्त लोकसभा चुनाव में व्यस्त है तो वहीं, दूसरी ओर हरियाणा विधानसभा में सियासी संकट शुरू हो गया है। तीन निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसे  सभी विधायकों को जोड़कर भाजपा के पास 43 विधायक बच रहे हैं। इस बीच जननायक जनता पार्टी के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला  ने भी भाजपा को झटका देते हुए कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। दुष्यंत ने कहा है कि अगर  फ्लोर टेस्ट होता है तो उनके विधायक सरकार को गिराने का समर्थन करेंगे। 

सरकार को गिराने में हम समर्थन देंगे- दुष्यंत

जजपा के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज बीजेपी की सरकार अल्पमत में है। अगर सरकार को गिराया जाए तो हम सरकार गिराने में बाहर से समर्थन करेंगे। अब यह कांग्रेस को सोचना है कि वह बीजेपी सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाएगी या नहीं। दुष्यंत ने आगे कहा कि सरकार को गिराने में हम बाहर से समर्थन देंगे। जब तक व्हिप की ताकत है तब तक सबको व्हिप के आदेश अनुसार वोट डालना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें न कांग्रेस न बीजेपी के साथ जाने की जरुरत है। अगर आज फ्लोर टेस्ट होता है तो JJP के विधायक सरकार गिराने के लिए वोट करेंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER