देश / 'खूनी' PUBG पर प्रतिबंध क्यों जरूरी था? जानिए कितना खतरनाक है ये गेम

Zee News : Sep 04, 2020, 04:24 PM
नई दिल्ली: बीते 2 महीने में भारत (India) ने चीन (China) पर लगातार तीन बार डिजिटल स्ट्राइक की और चीन की डिजिटल घुसपैठ को पूरी तरह से रोका। सेना ने सीमा पर तो घुसपैठ को रोका ही अब देश के भीतर भी डिजिटल घुसपैठ को रोकना जरूरी था और इसीलिए भारत ने तीन चरणों में कुल 224 चीन ऐप पर रोक लगाए।

अब भारतीय ऐप और गेम को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारतीय गेमिंग बाजार की बात करें तो ये 6826 करोड़ का है और चीन को पबजी, टिकटॉक बैन से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन आपको यहां ये जानना बेहद जरूरी है कि पबजी बैन कैसे देशहित में हैं और कैसे अब खेल-खेल में लोगों की जान नहीं जाएगी।


पबजी से होती थी चीन को करोड़ों की कमाई

इस हफ्ते बैन किए गए बेहद लोकप्रिय ऐप पबजी के बारे में जानिए। पबजी के बैन के साथ ही चीन को बहुत बड़ा झटका लगा है। कैसे, इसे आप समझिए।


PUBG ऐप का नंबर गेम

- दुनिया में 8वां सबसे सफल मोबाइल ऐप

- जुलाई में ही 1400 करोड़ से ज्यादा की कमाई

- दुनियाभर में 73।4 करोड़ डाउनलोड हुए हैं

- जबकि भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ है

- भारत में 17।5 करोड़ बार डाउनलोड हुआ है

- यानी कुल डाउनलोड का 24% भारत में ही हुआ है

- इस ऐप ने 2020 में 1900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है

सेंसर टावर की ये रिपोर्ट साफ बताती है पबजी के जरिए चीन की कमाई कितनी ज्यादा थी। साथ ही इस ऐप के जरिए बच्चों के कितना नुकसान हो रहा था। अभी जितने भी ऐप बैन हुए है उसमें सबसे ज्यादा चर्चा पबजी की हो रही है।


पबजी जिसे बैन किया गया वो गेम आखिर था क्या

- पबजी एक ऑनलाइन गेम है

- 100 खिलाड़ी एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं

- आईलैंड पर आने से पहले जरूरी चीजें जमा करते हैं

- अलग-अलग घरों और जगह से चीजों को जमा करते हैं

- आर्म्स, दवाईयां और सुरक्षा के लिए जरूरी चीजें लेते हैं

- खिलाड़ियों को बाइक, कार और एक नाव मिलती है

- खिलाड़ी एक-दूसरे को खत्म करते हुए गेम में आगे बढ़ते हैं

- 100 में से जो आखिर तक जिंदा रहता है, विजेता बनता है


पबजी गेम कितना खतरनाक है

- पबजी ऑनलाइन गेम है, जो दिमाग से खेलता है

- हिंसक और नकारात्मक सोच दिमाग पर हावी होता है

- मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक खेलते-खेलते हिंसक बन जाते हैं

- बच्चों के दिमागी सेहत इस गेम का विपरीत प्रभाव पड़ता है

- खुद को जिंदा रखने के लिए दूसरों को मारना सही लगता है

- पबजी गेम में दूसरों को मारकर जीत का अहसास होता है

- गेम के दौरान बच्चों में नकारात्मक सोच बढ़ती जाती है

- इस खेल की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हुई

भारत में वैसे भी लगातार पबजी को लेकर कई शिकायतें आती रही हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में पबजी की वजह से मौत या आत्महत्या के मामले भी सामने आए हैं। दरअसल पबजी गेम का फॉर्मेट ही ऐसा है कि इसको खेलने वाला हिंसक भी होता है और नकारात्मक भावनाओं से भर भी जाता है। ऐसे में पबजी पर बैन चीन पर डिजिटल स्ट्राइक के साथ-साथ माता-पिता के लिए राहत की खबर है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER