NZ vs BAN / क्या आज चेन्नई में फिर चित होंगे बल्लेबाज या फिर गेंदबाज पर गिरेगी गाज? देखिये चेपॉक की पिच रिपोर्ट

Zoom News : Oct 13, 2023, 11:00 AM
NZ vs BAN: चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम वर्ल्ड कप 2023 में अपने दूसरे मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आज (13 अक्टूबर) इस मैदान पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। ये वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच होगा। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड और दूसरे में नीदरलैंड्स को हराया था. वहीं, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, लेकिन उसे अपने अगले मैच में इंग्लैंड के हाथों 137 रन से हार मिली। दोनों टीमें अब अपने तीसरे मुकाबले में उतरेंगी। इस मैच में पिच किसका साथ देगी आइए जानते हैं। 

चेपॉक की पिच किसका देगी साथ? 

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच काफी संतुलित मानी जाती है। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को इससे मदद मिलती है। पिच सूखे रहने की उम्मीद है और स्पिनरों को यहां काफी मदद मिल सकती है। यहां जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है विकेट थोड़ी धीमी हो जाती है और बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती है। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े

एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक 35 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मैच और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी इतने ही मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 224 रन है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। ये मैच लो स्कोरिंग रहा था, ऐसे में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। 

हेड टु हेड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 41 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं। इसमें से न्यूजीलैंड ने 30 बार जीत हासिल की है। वहीं, 10 बार बांग्लादेश ने बाजी मारी है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. आकंड़ों के हिसाब से न्यूजीलैंड का पलड़ा भले ही भारी हो लेकिन चेन्नई की पिच पर बांग्लादेश की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

दोनों टीमों के स्क्वॉड-

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल युवा।

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER