टोक्यो ओलंपिक्स / रेसलर विनेश ओलंपिक्स में क्वॉर्टर-फाइनल में पहुंचीं, कांस्य पदक मैच तक नहीं पहुंच पाईं अंशु

Zoom News : Aug 05, 2021, 08:58 AM
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज यानि 5 अगस्त का दिन बड़ा ही ऐतिहासिक होने वाला है. भारत की दिग्गज महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) महिलाओं की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वीडन की रेसलर सोफिया मैगडेलेना मैटसन को पहले राउंड में 7-1 से हराने में सफल हो गई हैं. इस तरह से विनेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट अपने क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की पहलवान वानेसा कलद़िनस्काया से भिड़ेगी. 

दूसरी ओर भारतीय महिला रेसलर अंशु मलिक को महिलाओं के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के रेपेचेज राउंड में हार का सामना करना पड़ा है. अंशु मलिक का सफर ओलंपिक में समाप्त हो गया है. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ब्रॉन्ज मेडल में जर्मनी को 5-4 से हराकर इतिहास रच दिया है. भारत ने 40 साल के बाद जीता ओलंपिक में जीता मेडल. वहीं दूसरी ओर कुश्ती में भारत के रवि दहिया (Ravi Kumar Dahiya) इतिहास रचने के कगार पर हैं. रवि दहिया का 57 किलोग्रा भार वर्ग के फाइनल में गोल्ड के लिए मुकाबला करने वाले हैं. दहिया की जीत भारतीय रेसलिंग के इसिहास में एक नए युग की शुरूआत कर सकती है. वैसे, फाइनल में रवि को हार भी मिलती है तो उनके नाम सिल्वर मेडल होगा.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER