उतर प्रदेश / कोरोना को लेकर एक्शन में योगी सरकार, एक मरीज मिला तो 20 घर होंगे सील

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां कोरोना वैक्शीनेशन को बढ़ाया जा रहा है वहीं लोगों को सरकार कोरोना से बचने के लिए जागरूक करती है।वहीं यूपी की योगी सरकार ने कोरोना से बचने के लिए एक बड़ा तरीका खोज निकाला है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां कोरोना वैक्शीनेशन को बढ़ाया जा रहा है वहीं लोगों को सरकार कोरोना से बचने के लिए जागरूक करती है।वहीं यूपी की योगी सरकार ने कोरोना से बचने के लिए एक बड़ा तरीका खोज निकाला है। सरकार का कहना है कि जहां भी कोरोना के एक मरीज मिलेगा उसके आस-पड़ोस के 20 घरों को कंटोनमेंट जोने घोषित कर दिया जाएगा। इन बीस घरों को सील कर दिया जाएगा। जिससे कि कोरोना आसपास के इलाके में ना फैल सके।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को बढ़ती संख्या को देखते हुये सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं। शहरी इलाकों में कोरोना मरीज मिलने पर तकरीबन 20 मकानों को सील कर दिया जाएगा और उसको कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा। अगर एक से अधिक केस मिलते हैं, तो इस पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा, जहां पर आवागमन पूरे तरीके से बंद कर दिया जाएगा। वहां के लोगों को 14 दिन तक ऐसी स्थिति में रहना पड़ेगा।

हालांकि बिल्डिंग और अपार्टमेंट्स के लिए कुछ अलग नियम बताए हैं, जिसमें एक मरीज अगर किसी अपार्टमेंट में मिलता है तो उस पूरी मंजिल को बंद कर दिया जाएगा। एक से अधिक मरीज मिलने पर ग्रुप हाउसिंग का संबंधित ब्लॉक ही पूरा सील कर दिया जाएगा। 14 दिनों तक एक भी मरीज ना मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा सकेगा।