MP में उप-चुनाव की जमावट: 39 IPS अफसरों का ट्रांसफर, पूर्व CM कमलनाथ के जिले को लेकर हुआ बड़ा फैसला

MP में उप-चुनाव की जमावट - 39 IPS अफसरों का ट्रांसफर, पूर्व CM कमलनाथ के जिले को लेकर हुआ बड़ा फैसला
| Updated on: 22-Jun-2020 11:23 PM IST

भोपाल  मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक जमावट भी की जा रही है प्रदेश में पुलिस में थोक में तबादले किए गए जी हां, 39 आईपीएस (IPS ) का ट्रांसफर हुआ है तो 18 जिलों के एसपी ( SP ) को हटाए गये हैं  इतना ही नहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ( Kamalnath ) के जिले के डीआईजी (DIG ) को भी हटाया दिया गया है  इसके साथ ही राज्य सरकार ने 58 डीएसपी ( DSP ) स्तर के अधिकारियों के भी ट्रांसफर ( Transfer ) कर दिए हैं


कमलनाथ के जिले के डीआईजी को हटाया

छिंदवाड़ा डीआईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला को हटाकर उनको पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया जबक‍ि अनिल महेश्वरी छिंदवाड़ा के नए डीआईजी होंगे वहीं,भोपाल ( Bhopal ) ग्रामीण के डीआईजी डॉ.आशीष कुमार ( Dr. Ashish Kumar )

को हटाया गया इनकी जगह संजय तिवारी को भोपाल ग्रामीण के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई  इसके अलावा डॉ.आशीष कुमार को डीआईजी इंटेलिजेंस बनाया गया, तो उज्जैन से हटाए गए एसपी सचिन अतुलकर को भोपाल एसएएफ 7वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है


सिमाला प्रसाद को फिर मिली जिले की जिम्मेदारी

सिमाला प्रसाद को आचार संहिता के दौरान राजगढ़ जिले से हटाया गया था इसके बाद कांग्रेस सरकार में उन्हें मैदानी पोस्टिंग नहीं मिली थी, लेकिन अब बीजेपी सरकार ने सिमाला को बैतूल जिले की जिम्मेदारी दी है सिमला बीजेपी नेता की बेटी हैं


इन 18 एसपी को हटाया गया

देवास एसपी कृष्णावेनी देसावतु, निवाड़ी जिले के एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, खरगोन एसपी सुनील कुमार पांडे, डिंडोरी एसपी मांगीलाल सोलंकी, सागर एसपी अमित सांघी, सिंगरौली एसपी टीके विद्यार्थी, रीवा एसपी आबिद खान, इंदौर पूर्व एसपी यूसुफ कुरैशी, बैतूल एसपी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, झाबुआ एसपी विनीत कुमार जैन, मुरैना एसपी असित यादव, भोपाल उत्तर एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा,नरसिंहपुर एसपी गुरु करण सिंह, टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया, बुरहानपुर एसपी बीएस बिद्रे, सीधी एसपी आर एस बेलवंशी और अनूपपुर एसपी किरण लता केरकेट्टा को हटाया गया है


आशुतोष को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी...

आईपीएस आशुतोष प्रताप सिंह को फिर डायरेक्टर जनसंपर्क बनाया गया जबकि उनकी सेवाएं जनसंपर्क विभाग को सौंपी गई हैं वह 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं


इन जिलों को मिले नए एसपी

अवधेश कुमार गोस्वामी- टीकमगढ़

मांगीलाल सोलंकी -अनूपपुर

अमित सांघी- रीवा

वीरेंद्र कुमार सिंह - सिंगरौली

प्रशांत खरे -सागर

अतुल सिंह - शहडोल

निमिष अग्रवाल-बड़वानी

विजय खत्री-इंदौर पूर्व

राहुल कुमार लोधा-बुरहानपुर

सिमाला प्रसाद-बैतूल

शिवदयाल-देवास

शैलेंद्र सिंह चौहान-खरगोन

पंकज कुमावत-सीधी

अजय सिंह-नरसिंहपुर

विकास कुमार सहगल -राजगढ़

अनुराग सुजानिया -मुरैना

वाहिनी सिंह-निवाड़ी

आशुतोष- झाबुआ

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।