Lok Sabha Election: इलेक्शन कमीशन से बीजेपी ने की लालू यादव की शिकायत, जानिए पूरा मामला
Lok Sabha Election - इलेक्शन कमीशन से बीजेपी ने की लालू यादव की शिकायत, जानिए पूरा मामला
Lok Sabha Election: चुनाव को अंति चरण के लिए वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो गई। इस दौरान बिहार की भी 8 सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने भी वोटिंग प्रक्रिया में भाग लिया। पर इसे लेकर एक विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी ने लालू यादव के खिलाफ इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है। ये शिकायत उनके गले में उनकी पार्टी के एक पटके को लेकर की गई है, जो वोटिंग के दौरान लालू यादव के गले में थी।बीजेपी ने की शिकायतबीजेपी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दिन 1 जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन वाला पट्टा/गमछा गले में लपेट कर अपनी पार्टी राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप को प्रदर्शित करते हुए मतदान केन्द्र के अंदर मतदान करने के लिए गए. बीजेपी नेताओं की माने तो इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि इस वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है. बीजेपी ने इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के प्रावधानों से प्रतिबंधित है एवं दण्डनीय अपराध बताया है. भाजपा ने इसे धारा 130 के प्रावधानों से प्रतिबंधित है एवं दण्डनीय अपराध बताया है.बीजेपी ने पत्र में बताया है कि इस उल्लंघन के लिये सजा भी निहित है. साथ ही साथ यह चुनाव आदर्श आचार संहिता के निर्देश सं० 135 की कंडिका 8 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 171 के अंतर्गत भी दण्डनीय अपराध है. भाजपा नेताओं ने पत्र में लिखा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जाए एवं उचित कानुनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए.उनके साथ थी बेटी और पत्नीइसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मतदान केंद्र में दिख रहे है। उनके साथ उनकी बेटी रोहिणी आचार्य और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी हैं। बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।