उत्तर प्रदेश: यूपी में बर्थडे पार्टी के दौरान गिरी मकान की छत, 2 लोगों की मौत व 15 घायल

उत्तर प्रदेश - यूपी में बर्थडे पार्टी के दौरान गिरी मकान की छत, 2 लोगों की मौत व 15 घायल
| Updated on: 24-Aug-2021 09:18 AM IST
आगरा: आगरा में ताजगंज के गांव धांधूपुरा स्थित आरपी नगर में सोमवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जश्न के दौरान बिल्डिंग भरभराकर ढह गई। भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अंधेरे और अफरातफरी के बीच मलबे से निकाले गए 15 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। डीएम-एसएसपी सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। मौके पर देर रात तक बचाव और राहत कार्य जारी था। 

पुलिस के अनुसार, दिल दहला देने वाला हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे मकान की दूसरी मंजिल पर आयोजित बर्थडे पार्टी के दौरान हुआ। धांधूपुरा निवासी अनिकेत ने अपने बर्थडे पर 40-50 दोस्तों को बुलाया था। मकान की छत पर पार्टी में फिल्मी गानों पर सभी थिरक रहे थे। अचानक जोरदार धमाका हुआ। पार्टी में मशगूल युवक धड़ाम से भूतल पर आ गिरे। उनके ऊपर बल्ली आदि तमाम सामान धड़ाधड़ गिरने लगा। धड़ाम-धड़ाम की तेज आवाजों से आस-पास रहने वाले लोग घरों से निकल आए। मलबे के गुबार के बीच से चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर उस ओर दौड़ पड़े।

इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई। जिन युवकों को कम चोट थी, वे खुद बाहर निकलकर आ गए। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक दर्जन युवकों के अंदर मलबे के नीचे दबे होने की जानकारी से पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी बुला ली गईं। रेस्क्यू टीम ने एक-एक करके घायलों को बाहर निकाला। करीब एक दर्जन घायलों को शहर के चार प्रमुख हॉस्पिटलों में उपचार को भेजा गया। तब तक गंभीर घायल दो युवकों ने दम तोड़ दिया। एक की पहचान गांव नगला टीन निवासी अरुण के रूप में हुई। जबकि दूस युवक धांधूपुरा का मंजीत सिंह बताया गया। मध्य रात्रि पश्चात प्रशासन ने हादसे में दो लोगों की मौत और 15 घायलों की पुष्टि की है। 

मकान की चल रही मरम्मत

बताते हैं कि तीन माह पहले ताजगंज निवासी गजेंद्र हरिवर्मा ने आरपी नगर का यह मकान खरीदा था। पहले यहां जूता फैक्टरी संचालित होती थी। वह मकान में मरम्मत कार्य करा रहे हैं। पहली मंजिल की छत गार्डर पत्थर की है। कई जगह छत के नीचे बल्लियां लगी थीं। यहीं पर धांधूपुरा के युवकों ने पार्टी आयोजित की थी। पुलिस का कहना था कि जिस वक्त हादसा हुआ तब तक कुछ युवक घर चले गए थे। वरना हादसा बड़ा हो सकता था।  

एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने बताया कि ताजगंज धांधूपुरा हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। 15 लोग घायल हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है। सभी को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके से मलबा हटा दिया गया है। अब वहां किसी के दबे होने की आशंका नहीं है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।