देश: 12.8% तक महंगा हुआ हवाई किराया, 60-90 मिनट की उड़ान का अधिकतम किराया होगा ₹13,200

देश - 12.8% तक महंगा हुआ हवाई किराया, 60-90 मिनट की उड़ान का अधिकतम किराया होगा ₹13,200
| Updated on: 13-Aug-2021 05:50 PM IST
Domestic air fare: आज से हवाई सफर महंगा हो गया है. सरकार ने गुरुवार देर रात को डोमेस्टिक रूट के लिए मिनिमम और मैक्सिमम एयर फेयर लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया. इसमें 9.83 फीसदी से 12.82 फीसदी के बीच बढ़ोतरी की गई है. कोरोना क्राइसिस के कारण कई महीने तक हवाई यात्रा बंद थी. लॉकडाउन-1 के बाद 25 मई 2020 को हवाई सेवा शुरू की गई थी और उसी समय सरकार ने लोअर और अपर लिमिट तय किया था.

लोअर लिमिट एयरलाइन के फायदे के लिए और अपर लिमिट पैसेंजर्स को ध्यान में रखते हुए तय किया गया था. 12 अगस्त को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से जारी ऑर्डर के मुताबिक, 13 अगस्त से नया एयर फेयर लागू होगा. सरकार ने डोमेस्टिक एयर रूट को सात अलग-अलग कैटिगरी में बांट दिया है. अलग-अलग कैटिगरी के लिए मिनिमम और मैक्सिमम एयर फेयर तय किया गया है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार ने 1 जून 2021 को डोमेस्टिक एयरफेयर को 15 फीसदी बढ़ा दिया था, हालांकि प्री-कोविड लेवल के मुकाबले फ्लाइट कैपैसिटी को 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया था.

40 मिनट से कम वाले रूट के लिए लोअर कैप 2900 रुपए

40 मिनट से कम वाले रूट के लिए लोअर एयर फेयर को 2600 से बढ़ाकर 2900 कर दिया गया है. अपर कैप को 12.82 फीसदी बढ़ाकर 8800 कर दिया गया है. 40-60 मिनट वाले एयर रूट के लिए लोअर कैप 3300 से बढ़ाकर 3700 और अपल कैप को 12.24 फीसदी बढ़ाकर 11000 रुपया कर दिया गया है. 60-90 मिनट की फ्लाइट के लिए मिनिमम कैप को बढ़ाकर 4500 और अपर कैप को बढ़ाकर 13200 रुपया कर दिया गया है.

जानिए क्या है नया लोअर कैप

90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट वाली फ्लाइट के लिए नया लोअर कैप बढ़ाकर 5300, 6700, 8300 और 9800 रुपए कर दिया गया है. वर्तमान में यह कैप 4700, 6100, 7400 और 8700 रुपए था. 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट वाली फ्लाइट के लिए अपर कैप को 12.3 फीसदी, 12.42 फीसदी, 12.74 फीसदी और 12.39 फीसदी बढ़ाया गया है. इसमें पैसेंजर सिक्यॉरिटी फीस और यूजर्स डेवलपमेंट फीस शामिल नहीं है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।