फरीदकोट रियासत: महाराजा की 20 हजार करोड़ की जायदाद मामले में फर्जी वसीयत बना छोटी बेटी बनी थी ट्रस्टी, शिकायत के बाद 23 पर केस दर्ज

फरीदकोट रियासत - महाराजा की 20 हजार करोड़ की जायदाद मामले में फर्जी वसीयत बना छोटी बेटी बनी थी ट्रस्टी, शिकायत के बाद 23 पर केस दर्ज
| Updated on: 09-Jul-2020 08:29 AM IST

फरीदकोट रियासत के अंतिम महाराजा हरिंदर सिंह की मौत के बाद उनकी करीब 20 हजार करोड़ की जायदाद व वसीयत को लेकर विवाद में महाराजा की बेटी अमृत कौर की शिकायत पर पुलिस ने जायदाद की संभाल को गठित ट्रस्ट के अधिकारियों समेत 23 व्यक्तियों पर केस दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में नगर सुधार ट्रस्ट फरीदकोट के चेयरमैन भी  शमिल हैं।


राज कुमारी अमृत कौर की शिकायत पर पुलिस ने महरावल खीवा जी ट्रस्ट के चेयरमैन व पश्चिमी बंगाल की बर्दमान रियासत के राजकुमार जय सिंह महताब, उपचेयरमैन निशा, ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जंगीर सिंह सरा,नवजोत सिंह, एसिस्टेंट लीगल एडवाइजर परमजीत सिंह संधू, कैशियर संतोष कुमार, जसपाल कौर, भूषण शर्मा, शंकर पाल, सुपरिंडेंटेंड बलजीत कौर, ऑडिटर हरप्रीत कौर,जनरल मैनेजर बाबू राम, एग्रीकल्चर एडवाइजर मदन मोहन देवगन, अकाउंटेंट नरेश, इंजी. संधू, मैनेजर बेपरवाह सिंह, असिस्टेंट मैनेजर रघुबीर सिंह रेशम सिंह, कुलदीप सिंह, बरजिंदर पाल सिंह,जतिंदर पाल सिंह, एसके कटारिया, ललित मोहन पर अमानत में खयानत के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई की है।


महाराजा की सबसे बड़ी बेटी अमृत कौर है शिकायतकर्ता

फरीदकोट रियासत के अंतिम महाराजा हरिंदर सिंह की मृत्यु 16 अक्तूबर 1989 हो हुई थी। महाराजा व उनकी पत्नी नरिंदर कौर के 3 लड़कियों में सबसे बड़ी अमृत कौर शिकायतकर्ता, उनसे छोटी दीप इंद्र कौर, सबसे छोटी महीप इंद्र कौर व एक लड़का टिक्का हरमहिंदर सिंह थे। राजकुमारी दीप इंद्र कौर ने जाली वसीयत के आधार पर 1986 में महरावल खीवा जी के नाम से एक ट्रस्ट का गठन कर उमराओ सिंह को इसका पहला सीईओ नियुक्त किया।


इसके बाद बेटे जय चंद महताब, बेटी निशा व महाराजा के कानूनी सलाहकार रणजीत सिंह वेहनीवाल,जतिंदर पाल सिंह, ब्रिज इंद्र पाल सिंह बराड़, लाल सिंह, जंगीर सिंह, एडिशनल लीगल एडवाइजर एसके कटारिया व उमराओ सिंह समेत रियासत के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश के तहत हिस्से में आती जायदाद पर कब्जा जमा लिया व ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी बन बैठी।


चैलेंज किया: हाईकोर्ट भी वसीयत को जाली बता चुका
राजकुमारी अमृत कौर ने वसीयत को चैलेंज करते हुए चंडीगढ़ सिविल अदालत में याचिका दायर की थी। इसका फैसला अमृत कौर के पक्ष में हुआ। दीप इंद्र कौर ने कोर्ट में अपील की जो निरस्त हो गई। दोनों फैसलों के विरोध में राजकुमारी दीप इंद्र कौर ने हाईकोर्ट में अपील की। हाईकोर्ट ने वसीयत को जाली करार देते हुए 20 हजार करोड़ की जायदाद का 25 % हिस्सा महारानी महिंदर कौर के नाम, 75 % में से आधा दीप इंद्र व आधा अमृत पाल को देने के आदेश दिए।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।