हरियाणा में सोमवार को 499 मरीजों के साथ कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 17,504 पहुंच गई। 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। चिंता की बात यह है कि 60 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 41 मरीज ऑक्सीजन के सहारे सांसें ले रहे हैं तो 19 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना को हराकर घर पहुंचने वालों की तादाद में हर रोज इजाफा हो रहा है। कुरुक्षेत्र से भाजपा विधायक सुभाष सुधा सहित 391 मरीज ठीक होकर घर लौटे। लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच रिकवरी रेट व दोगुने मामलों की अवधि में सुधार हो रहा है। 76 फीसद यानी 13335 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 3893 मरीज में अस्पताल में भर्ती हैं।
नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 123, गुड़गांव में 109, रोहतक में 104, सोनीपत में 82, करनाल में 16, नूंह में 13, पलवल में 12, कैथल में 9, झज्जर में 8, सिरसा में 7, यमुनानगर में 5, अंबाला में 4, पंचकूला में 3 तथा पानीपत व फतेहाबाद में 2-2 संक्रमित मिले। जबकि, गुड़गांव में 182, फरीदाबाद में 105, भिवानी में 28, रेवाड़ी में 27, सोनीपत में 21, नूंह में 11, पलवल में 6, पानीपत में 5, फतेहाबाद में 3, पंचकूला, सिरसा व कैथल में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा।
अब तक 276 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 276 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 204 पुरुष और 72 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 101, फरीदाबाद में 95, सोनीपत में 20, रोहतक में 12, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी में 5, अंबाला, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल, भिवानी में 3 तथा नूंह, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति