हरियाणा में 22,628 केस: एक दिन में 699 नए मरीज आए, 4 की कोरोना की वजह से मौत, 72 की हालत नाजुक

हरियाणा में 22,628 केस - एक दिन में 699 नए मरीज आए, 4 की कोरोना की वजह से मौत, 72 की हालत नाजुक
| Updated on: 14-Jul-2020 09:57 PM IST

हरियाणा में 24 घंटों के अंदर 699 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 22 हजार को पार कर गया। हालांकि 453 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे, जिससे रिकवरी रेट 75 फीसद के पार स्थिर बना हुआ है जबकि मृत्युदर में 0.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि 4 मरीजों के दम तोड़ने से मरने वालों की संख्या 312 पर पहुंच गइ गई है जबकि यही नहीं 81 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 72 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो तो 09 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। 


18 जिलों में 699 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 22628 पर पहुंच गया है। इसमें से 17090 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, अब 5226 मरीज ही अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 160, फरीदाबाद में 115, रेवाड़ी में 96, सोनीपत में 55, अंबाला में 46, नारनौल में 43, रोहतक में 40, झज्जर में 26, पलवल में 23, सिरसा में 19, नूंह में 18, पानीपत व करनाल में 15-15, भिवानी में 12, कैथल में 9, जींद व पंचकूला में 3-3 तथा यमुनानगर में एक संक्रमित मिला।


इसके साथ ही गुड़गांव में 124, फरीदाबाद में 120, सोनीपत में 63, रेवाड़ी में 33, भिवानी में 31, पानीपत में 29, पलवल में 12, कैथल में 9, करनाल में 8, झज्जर व नूंह में 6-6, सिरसा में 5, यमुनानगर में 4, पलवल व नारनौल में 2-2 तथा अंबाला में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं गुरुग्राम में 2 तथा रेवाड़ी व पलवल में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। 

 स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 388760 पर पहुंच गया है, जिसमें 360991 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5141 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.90 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 75.53 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 21 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 15336 पर पहुंच गया है। कोरोना से 312 मौतों से मृत्युदर 1.38 फीसद पर पहुंच गई है।


अब तक 312 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 312 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 229 पुरूष और 83 महिला शामिल हैं। अभी तक गुरुग्राम में 109, फरीदाबाद में 101, सोनीपत में 24, रोहतक में 16, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, अंबाला, रेवाड़ी व पलवल में 6-6, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4, नूंह में 3, यमुनानगर में 2 तथा फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।