हरियाणा: 24 घंटे में रिकॉर्ड 789 केस आए, 6 मरीजों की कोरोना से मौत, 149 की हालत नाजुक

हरियाणा - 24 घंटे में रिकॉर्ड 789 केस आए, 6 मरीजों की कोरोना से मौत, 149 की हालत नाजुक
| Updated on: 23-Jul-2020 08:51 PM IST
  • हरियाणा प्रदेश में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 789 संक्रमित मिले तो 552 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं 6 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इसके साथ-साथ 149 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 123 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 26 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। मगर राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट 76 फीसद के पार स्थिर बना हुआ है, जबकि मृत्युदर में 0.3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।  
  • गुरुवार को 789 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 28975 पर पहुंच गया। इसमें से 22249 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं, जबकि 6348 मरीजों का इलाज चल रहा है। 19 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 220, गुड़गांव में 139, अंबाला में 88, सोनीपत में 78, रेवाड़ी में 48, पानीपत में 38, रोहतक में 33, पंचकूला में 22, चरखी-दादरी में 17, झज्जर में 12, नूंह और जींद में 11-11, कैथल व सिरसा में 10-10, नारनौल में 8, भिवानी में 7, फतेहाबाद में 5 तथा यमुनानगर में 1 संक्रमित मिला। 
  • इसके साथ ही फरीदाबाद में 142, रेवाड़ी में 89, गुड़गांव में 85, अंबाला में 80, झज्जर में 27, पानीपत में 23, करनाल व नूंह में 21-21, भिवानी में 19, नारनौल में 16, रोहतक में 11, फतेहाबाद में 9, यमुनानगर में 4, पंचकूला, कैथल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं फरीदाबाद में 3, गुड़गांव, सोनीपत व झज्जर 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। 
  • स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 4,90,414 पर पहुंच गया है, जिसमें 4,55,864 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि, 5575 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.98 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 76.79 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 23 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 19346 पर पहुंच गया है। कोरोना से 378 मौतों से मृत्युदर 1.30 फीसद पर पहुंच गई है।
  • अब तक 378 मरीजों की कोरोना से मौत
    प्रदेश में अभी तक 378 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 271 पुरूष और 107 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 119, फरीदाबाद में 117, सोनीपत में 29, रोहतक में 20, पानीपत में 11, करनाल व अंबाला में 10-10, झज्जर, नूंह व पलवल में 9-9, रेवाड़ी व हिसार  में 8-8,  भिवानी में 5, जींद में 4, यमुनानगर में 3, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।