Haryana Board 10th Result: यहां देखें Toppers की लिस्ट, लड़कियों का रहा दबदबा

Haryana Board 10th Result - यहां देखें Toppers की लिस्ट, लड़कियों का रहा दबदबा
| Updated on: 10-Jul-2020 10:13 PM IST

भिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 में संचालित सेकेण्डरी (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई 2020 को घोषित किया गया है. नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 64.59 फीसदी रहा है. इस परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 69.86 प्रतिशत तथा लड़कों की 60.27 प्रतिशत रही. इस प्रकार लड़कियों ने लड़कों से 09.59 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है. इसके अतिरिक्त स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 62.38 फीसदी रहा है. इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया की लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पूर्व सेकेण्डरी परीक्षा के केवल चार विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंकन नीति अनुसार ही शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा भी सम्पन्न करवाए गए विषयों की परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए है तथा तदानुसार ही परिणाम निकाला गया है.


यहां देखे रिज्लट

परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार कर सकता है, जिसके लिए परीक्षार्थी को दो जाएगें। दिए.


टॉपर की लिस्ट

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेण्डरी(नियमित) परीक्षा में प्रथम स्थान पर ऋषिता टैगोर(हिसार) व द्वितीय स्थान पर ऊमा (हिसार)कुनीकिता मारूती सांवत, स्नेह (हिसार), अंकिता (हिसार)रही. वहीं तृतीय स्थान पर चहक, नवयुग हाई स्कूल, नारनौंद(हिसार), रोहित, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मण्डी (जीन्द), किरण कुमावत(रेवाड़ी), हिमांशी, टैगोर राव, नारनौंद (हिसार), अंशु (रोहतक, मनु (रेवाडी), भूमिका (रेवाडी, सलोनी (कैथल) और गर्विता(हिसार) रहीं,


3,37,691 बच्चों ने दी परीक्षा

उन्होंने ने बताया कि सेकेण्डरी (नियमित) परीक्षा में 3,37,691 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 2,18,120 उत्तीर्ण हुए एवं 32,501 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है तथा 87,070 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं. इस परीक्षा में 1,85,429 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,11,751 पास हुए तथा 1,52,262 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,369 पास हुईं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।