हरियाणा: कोरोना संक्रमित 30 हजार के पार, 783 नए पॉजिटिव आए, 7 की मौत

हरियाणा - कोरोना संक्रमित 30 हजार के पार, 783 नए पॉजिटिव आए, 7 की मौत
| Updated on: 25-Jul-2020 09:25 PM IST

हरियाणा प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 783 संक्रमित मिले तो 701 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं 7 मरीजों की सांसें कोरोना से थम गई। जबकि नाजुक हालत के मरीजों की संख्या बढ़कर 237 पर पहुंच गई, जिसमें से 140 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 97 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। राहत की बात यह है कि लगातार मरीजों के ठीक होकर घर लौटने से पॉजिटिव रेट में पहली बार 0.21 फीसद की गिरावट आई है और रिकवरी रेट 0.32 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 77.46 पर पहुंच गया है।

शनिवार को 782 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 30,538 पर पहुंच गया। इसमें से 23654 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6495 मरीजों का इलाज चल रहा है। 20 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 198, रेवाड़ी में 125, गुड़गांव में 98, पलवल में 56, सोनीपत व पानीपत में 50-50, हिसार में 48, नारनौल में 34, पंचकूला में 23, अंबाला में 27, झज्जर में 18, रोहतक में 15, जींद में 11, कुरुक्षेत्र में 8, नूंह में 6, भिवानी, फतेहाबाद व यमुनानगर में 4-4, सिरसा में 3 तथा कैथल में एक संक्रमित मिला।

इसके साथ ही गुड़गांव में 128, हिसार में 119, फरीदाबाद में 109, सोनीपत में 60, अंबाला में 52, पलवल में 45, झज्जर में 31, नारनौल में 29, पानीपत में 27, पंचकूला में 25, रेवाड़ी व नूंह में 19-19, फतेहाबाद में 14, कैथल में 11, भिवानी में 7, कुरुक्षेत्र में 4, सिरसा व यमुनानगर में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं फरीदाबाद में 3, सोनीपत, रोहतक, अंबाला व जींद में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 536323 पर पहुंच गया है, जिसमें 500579 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5206 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.75 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 77.46 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 23 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 21157 पर पहुंच गया है। कोरोना से 389 मौतों से मृत्युदर 1.27 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 389 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 389 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 279 पुरूष और 110 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव व फरीदाबाद में 120-120, सोनीपत में 31, रोहतक में 21, पानीपत व अंबाला में 11-11, करनाल व नूंह में 10-10, झज्जर, हिसार व पलवल में 9-9, रेवाड़ी में 8-8, भिवानी व जींद में 5-5, यमुनानगर में 3, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।