Auto: MG Hector Plus होगी महंगी कंपनी बढ़ाएगी 50,000 रुपये
Auto - MG Hector Plus होगी महंगी कंपनी बढ़ाएगी 50,000 रुपये
|
Updated on: 13-Aug-2020 12:48 PM IST
भारत में पिछले महीने लॉन्च हुई Hector Plus जल्द महंगी होने वाली है। दरअसल एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने इसके लॉन्च के समय ही कहा था कि एक महीने बाद इस एसयूवी की कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा। बता दें कि भारतीय बाजार MG Hector Plus की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.48 लाख रुपये है, लेकिन यह इंट्रोडक्ट्री कीमत है। 13 अगस्त के बाद यह एसयूवी 50,000 रुपये और महंगी हो जाएगी। Hector Plus में एक साथ छह लोग बैठ सकते हैं। यह कई मायनों में MG Hector जैसी ही है। इस एसयूवी के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं? डायमेंशन और फ्यूल टैंक MG Hector Plus का व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 4720 मिलीमीटर, चौड़ाई 1835 मिलीमीटर और ऊंचाई 1760 मिलीमीटर है। इसमें 60 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। कलर वेरिएंट्स MG Hector Plus भारतीय बाजार में छह कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, बरगंडी रेड, ग्लेज रेड और ब्लू रंग शामिल हैं। इंजन और पावर परफॉर्मेंसMG Hector Plus तीन ट्रिम में आती है। इनमें गैसोलीन, हाईब्रिड और डीजल शामिल हैं। गैसोलीन: इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन दिया गया है। इसका 1451 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम पर 143 PS की मैक्सिमम पावर और 1600-3000 आरपीएम पर 250 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ DCT का भी विकल्प मिलता है। हाईब्रिड: इसमें पावर के लिए 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन के साथ बेल्ट स्टार्टर जेनरेटर दिया गया है। इसका 1451 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम पर 143 PS की मैक्सिमम पावर और 1600-3000 आरपीएम पर 250 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। डीजल: इसमें 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। इसका 1956 सीसी का इंजन 3750 आरपीएम पर 170 PS की मैक्सिमम पावर और 1750-2500 आरपीएम पर 350 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। सस्पेंशन MG Hector Plus में स्टेब्लाइजर बार के साथ MacPherson Strut फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी इंडिपेंडेंट हेलिकल स्प्रिंग टॉरशन बीम सस्पेंशन लगा है। ब्रेकिंग ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो MG Hector Plus के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक लगा है। फीचर्स Hector की तरह ही Hector Plus में भी 55 से ज्यादा इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी सुरक्षा की बात करें तो इसमें कंपनी की तरफ से 25 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड फंक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।