Auto / MG Hector Plus होगी महंगी कंपनी बढ़ाएगी 50,000 रुपये

Zoom News : Aug 13, 2020, 12:48 PM
भारत में पिछले महीने लॉन्च हुई Hector Plus जल्द महंगी होने वाली है। दरअसल एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने इसके लॉन्च के समय ही कहा था कि एक महीने बाद इस एसयूवी की कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा। बता दें कि भारतीय बाजार MG Hector Plus की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.48 लाख रुपये है, लेकिन यह इंट्रोडक्ट्री कीमत है। 13 अगस्त के बाद यह एसयूवी 50,000 रुपये और महंगी हो जाएगी। Hector Plus में एक साथ छह लोग बैठ सकते हैं। यह कई मायनों में MG Hector जैसी ही है। इस एसयूवी के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं?


डायमेंशन और फ्यूल टैंक


MG Hector Plus का व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी लंबाई 4720 मिलीमीटर, चौड़ाई 1835 मिलीमीटर और ऊंचाई 1760 मिलीमीटर है। इसमें 60 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।


कलर वेरिएंट्स


MG Hector Plus भारतीय बाजार में छह कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, बरगंडी रेड, ग्लेज रेड और ब्लू रंग शामिल हैं।


इंजन और पावर परफॉर्मेंस

MG Hector Plus तीन ट्रिम में आती है। इनमें गैसोलीन, हाईब्रिड और डीजल शामिल हैं।


गैसोलीन: इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन दिया गया है। इसका 1451 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम पर 143 PS की मैक्सिमम पावर और 1600-3000 आरपीएम पर 250 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ DCT का भी विकल्प मिलता है।


हाईब्रिड: इसमें पावर के लिए 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन के साथ बेल्ट स्टार्टर जेनरेटर दिया गया है। इसका 1451 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम पर 143 PS की मैक्सिमम पावर और 1600-3000 आरपीएम पर 250 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।


डीजल: इसमें 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। इसका 1956 सीसी का इंजन 3750 आरपीएम पर 170 PS की मैक्सिमम पावर और 1750-2500 आरपीएम पर 350 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।


सस्पेंशन


MG Hector Plus में स्टेब्लाइजर बार के साथ MacPherson Strut फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी इंडिपेंडेंट हेलिकल स्प्रिंग टॉरशन बीम सस्पेंशन लगा है।


ब्रेकिंग


ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो MG Hector Plus के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक लगा है।


फीचर्स


Hector की तरह ही Hector Plus में भी 55 से ज्यादा इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।


सेफ्टी


सुरक्षा की बात करें तो इसमें कंपनी की तरफ से 25 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड फंक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER