PM Modi in Lok Sabha: 'विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ', लोकसभा से PM मोदी

PM Modi in Lok Sabha - 'विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ', लोकसभा से PM मोदी
| Updated on: 10-Aug-2023 06:02 PM IST
PM Modi in Lok Sabha: केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज आखिरी दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी चर्चा का जवाब दे रहे हैंऔर उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। इससे पहले दो दिन 8 और 9 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई। बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की थी। कल राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में मणिपुर की पूरी तस्वीर साफ तौर पर रखी और कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। 

'हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है'

हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है और उसे फिर एक बार नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं दुनिया में हमारी साख को दाग लग जाए लेकिन दुनिया अब देश को जान चुकी, भारत के योगदान पर विश्व का भरोसा बढ़ता चला जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विपक्ष के 'काले ड्रेस' पर पीएम मोदी ने ली चुटकी

पीएम मोदी ने विपक्ष की चुटकी लेते हुए कहा, 'भारत की उपलब्धियों पर कांग्रेस समेत कुछ दलों को ऐतराज है। जो सच्चाई दुनिया को दूर से दिखती है वह इनको नहीं दिख पाती है। अविश्वास और घमंड इनकी रगों में रच-बस गया है। वे जनता के विश्वास को कभी देख नहीं पाते हैं। ये जो शुतुरमुर्ग एप्रोच है इसके लिए देश क्या कर सकता है? पुराने लोग कहते हैं कि जब शुभ होता है, कुछ मंगल होता है तो काला टीका लगा देते हैं। आज जब देश का मंगल हो रहा है तो आपको धन्यवाद करता हूं कि काले ड्रेस में आकर आपने इस मंगल को सुरक्षित करने काम किया है। इसके लिए धन्यवाद करता हूं।'

आज देश में गरीबी तेजी से घट रही है: लोकसभा में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज देश में गरीबी तेजी से घट रही है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आईएमएफ अपने वर्किंग पेपर में लिखा है कि भारत ने अति गरीबी को करीब-करीब खत्म कर दिया है। IMF ने हमारी डीबीटी और सोशल स्कीम को कहा है कि ये लॉजिस्टकल मार्वेल है। WHO ने कहा है कि जल जीवन मिशन के जरिए भारत में 4 लाख लोगों की जान बच रही है। ये 4 लाख कौन हैं। मेरे गरीब, पीड़ित, शोषित, वंचित परिवारों के स्वजन हैं।'

'हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है'

पीएम मोदी ने कहा, 'इस काल खंड में हम सबका बहुत बड़ा दायित्व है। बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे समय में हम सबका एक ही फोकस होना चाहिए। देश के लोगों के सपनों को पूरा करने का संकल्प। यही समय की मांग है। हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है। मने देश के युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, आकांक्षाएं और अवसर दिए हैं। हमने भारत के युवाओं को खुले आसमान में उड़ने के लिए हौसला दिया है। हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को भी संभाला है। उसे एक बार फिर नई ऊंचाई पर ले गए हैं। अभी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं कि हमारी साख को दुनिया में दाग लग जाए।'

'आपने देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया'

मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना। लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की... आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया। मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, 'जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं: लोकसभा में पीएम मोदी

विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल फेंक रहा है: पीएम मोदी

आप जुटे तो अविश्वास प्रस्ताव पर जुटे और अपने कट्टर भ्रष्ट साथी की शर्त पर मजबूर होकर जुटे। इस अविश्वास प्रस्ताव पर भी आपने कैसी चर्चा की! आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं। ये हाल है आपका। फील्डिंग विपक्ष ने की लेकिन चौके-छक्के सत्ता पक्ष की तरफ से लगे। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल फेंक रहा है, इधर से सेंचुरी लग रही है: लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी

आपको सत्ता की भूख सवार है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है... विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है। आपको गरीब की भूख की चिंता नहीं है बल्कि सत्ता की भूख आपके दिमाग में सवार है। आपको अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष की ली चुटकी

मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी। अच्छा होता विपक्ष मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही चर्चा में भाग लेता: लोकसभा में पीएम मोदी

'मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि...'

देश की जनता ने जो बार-बार हमारी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है, उसका आभार व्यक्त करता हूं। कहते हैं कि भगवान बहुत दयालु है। वो किसी न किसी के माध्यम के अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। किसी ने किसी को माध्यम बनाता है। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को सुझाया और वो प्रस्ताव लेकर आए। 2018 में भी ये ईश्वर का ही आदेश था, जब विपक्ष के साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे: लोकसभा में पीएम मोदी

विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने 2018 में भी कहा था कि जो अविश्वास प्रस्ताव तब लाया गया था वह हमारा नहीं बल्कि विपक्ष का फ्लोर टेस्ट था। उन्होंने कहा कि उस समय विपक्ष उतने वोट भी नहीं जुटा पाया था जितने इनके पास थे। PM मोदी ने कहा कि बाद में देश की जनता ने NDA और बीजेपी को पहले से ज्यादा सीटें जिताईं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है।

'देश की जनता का आभार व्यक्त करने आया हूं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने बार-बार मेरी सरकार पर भरोसा जताया है, और मैं देश कोटि-कोटि नागरिकों का आभार व्यक्त करने यहां आया हूं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।