मध्य प्रदेश: एमपी में 175 किलो वज़नी व ₹5.5 लाख कीमत वाली बकरी की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं

मध्य प्रदेश - एमपी में 175 किलो वज़नी व ₹5.5 लाख कीमत वाली बकरी की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं
| Updated on: 22-Jul-2021 09:15 AM IST
इंदौर: पूरा देश बुधवार को बकरीद यानि ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Zuha) का त्यौहार मना रहा है. बकरीद मुस्लिम समुदाय के मुख्य त्यौहारों में से एक माना जाता है. वहीं आज के दिन मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाला इंदौर (Madhya Pradesh Indore) शहर एक और कारण से सुर्खियां बटौर रहा है. अमूमन बकरीद पर कुर्बानी के लिए लोग ज्यादा वजन के बकरे/बकरी को ही खरीदते हैं, लेकिन शहर में एक बकरी ऐसी भी है जिसका वजन 175 किलोग्राम है.

इस बकरी का वजन सुनकर सभी लोग हैरान हैं. बकरी के मालिक मोइन खान का कहना है कि इस बकरी की कीमत लोगों ने  5.5 लाख रुपये तक लगाई है.

बकरी को खिलाए गए हैं काजू, किशमिश और बादाम

मोइन खान का कहना है कि बकरी को काजू, किशमिश और बादाम खिलाया गया है. मोइन ने बताया कि ये काली बकरी पंजाबी नस्ल की है. इसे वो 10 महीने से पाल रहे हैं. अभी वर्तमान में इस बकरी का वजन 175 किलोग्राम है और इसकी ऊंचाई लगभग 4 फीट है. उन्होंने बताया कि लोग इस काली बकरी को 5.5 लाख रुपए तक खरीदने को तैयार हैं, लेकिन मोइन ने कहा कि वो 10 महीने से इस बकरी को पाल रहे हैं और इसलिए ईद पर खुद ही इसकी कुर्बानी देंगे.

बलिदान का प्रतीक है बकरीद का त्यौहार

ईद-उल-जुहा का पवित्र त्योहार, जिसे ‘बलिदान का त्योहार’ या ग्रेटर ईद के रूप में भी जाना जाता है. इसे इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10 तारीख को बकरीद मनाने का रिवाज़ है. ईद कुर्बान या कुर्बान बयारामी के रूप में भी जाना जाता है. यह त्यौहार वार्षिक हज यात्रा के अंत का भी प्रतीक है.

इसलिए मनाई जाती ‘बकरीद’

दुनियाभर में मुस्लिमों का मानना है कि पैगंबर इब्राहिम की परीक्षा लेने के लिए अल्लाह ने उनसे उनकी सबसे अजीज चीज की कुर्बानी मांगी थी. पैगंबर साहब को उनका बेटा सबसे प्यारा था. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी देने का फैसला लिया. इस बात से खुश होकर अल्लाह ने उन्हें अपने बेटे को छोड़कर किसी जानवर भेड़ या बकरी की कुर्बानी देने के लिए कहा. इस तरह इब्राहिम अल्लाह की परीक्षा में सच्चे साबित हुए. इस्लामिक समुदाय पैगंबर साहब को अपना अवतार मानते हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।