हरियाणा अनलॉक-2 का चौथा दिन है। पूरे प्रदेश में मास्क न लगाने वालों पर पुलिस की सख्ती जारी है। प्रदेशभर में पुलिस धड़ल्ले से ऐसे लोगों के चालान काट रही है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले गुड़गांव की बात करें तो यहां पुलिस ने बीते दिनों में मास्क न पहनने वाले 6 हजार लोगों के चालान काटे हैं। ये चालान पुलिस ने काटे हैं। इसके अलावा सरकारी विभाग के कार्यालय प्रमुखों को भी इसके लिए अधिकृत किया गया है।
अब गुड़गांव में करीब 3 हजार लोगों का होगा कोरोना टेस्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एनसीआर के जिलों और प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना नियंत्रण के लिए की गई बैठक में टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर फैसला लिया गया था। इसके बाद अब गुड़गांव जिला प्रशासन ने टेस्टिंग को प्रतिदिन 3 हजार तक लेकर जाने का फैसला किया है। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। सामान्य टेस्टिंग के साथ-साथ रैपिड एंटजीन टेस्टिंग को भी बढ़ाया जाएगा।
अब तक 255 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 255 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 187 पुरुष और 64 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 96, फरीदाबाद में 87, सोनीपत में 18, रोहतक व करनाल में 8-8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल, अंबाला व भिवानी में 3-3 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति: