UPSC Topper 2019 Result: प्रदीप सिंह ने किया आईएएस परीक्षा में टॉप

UPSC Topper 2019 Result - प्रदीप सिंह ने किया आईएएस परीक्षा में टॉप
| Updated on: 04-Aug-2020 02:35 PM IST
UPSC Topper 2019 Result: नई दिल्ली | यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सर्विस ने पहला स्थान पाया है। दूसरी रैंक पर जतिन किशोर और तीसरी रैंक पर प्रतिभा वर्मा रहे हैं। कुल 829 उम्मीदवारों पास हुए हैं।  रिजल्ट में किसी तरह की समस्या को लेकर छात्र अपना आवेदन 15 दिन के अंदर दे सकते हैं। 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आज 4 अगस्त 2020 को जारी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणामों के अनुसार प्रदीप सिंह ने 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। वही, जतिन किशोर ने दूसरा और प्रतिभा वर्मा ने तीसरा, हिमांशु जैन ने चौथा स्थान और जेदेव सी. एस को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। यूपीएससी ने वर्ष 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की।

कोरोना संक्रमण के दौर में ऐसे हुए थे इंटरव्यू

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे। इसका रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी यू‍पीएससी की ऑफिशि‍यल वेबसाइट से अपने रोल नंबर के अनुसार अपने यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू पहले स्थग‍ित किए गए थे।

बता दें कि यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है। इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थग‍ित कर दिए गए थे। बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थ‍ियों को कई सुविधाएं दी थीं जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे। UPSC ने अपने बयान में कहा था कि लॉकडाउन के चलते क्योंकि रेल सेवा पूरी तरह चालू नहीं है, इसलिए आयोग ने एकबारगी उपाय के तौर पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने वाले कैंडिडेट्स को आने-जाने का मुआवजा देने का फैसला किया। यूपीएससी ने जो कैंडिडेट्स नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय पहुंचे थे उन्हें यहां एक 'शील्ड किट' दी थी। इस किट में एक फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर की एक बोतल और दस्ताने दिए गए थे। ये सभी इंतजाम कोरोना से बचाव के लिए किए गए थे।

2304 was in Interview

इनमें जनरल कैटेगरी के 304, ओबीसी के 251, एससी के 129 , EWS  के 78 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।  उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपीएससी उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा भी जल्दी की जाएगी। सिविल सर्विस लिखित परीक्षा  सितंबर 2019 और फरवरी, अगस्त में हुए इंटरव्यू के आधार पर यूपीएससी ने लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। बाद में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू पहले स्थग‍ित किए गए थे। इसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे। 

2010 से 2019 तक पहली रैंक पाने वाले यूपीएससी उम्मीदवारों की लिस्ट

2019    प्रदीप सिंह    -

2018    कनिष्क कटारिया    राजस्थान

2017    अनुदीप डुरीशेट्टी    तेलंगाना

2016    नंदिनी  कर्नाटक

2015    टीना डाबी    दिल्ली

2014    ईरा सिंघल    दिल्ली

2013    गौरव अग्रवाल    राजस्थान

2012    हरिता वी कुमार    केरल

2011    शेना अग्रवाल    हरियाणा

2010    एस दिव्यादर्शनी    तमिलनाडु


ये हैं के सफल शीर्ष 50 स्थान प्राप्त उम्मीदवार

अनुमांक - उम्मीदवार के नाम

6303184 - प्रदीप सिंह

0834194 - जितन किशोर

6417779 - प्रतिभा वमा

0848747 - हिमांशु जैन

0307126 - जयदेव सी एस

5917556 - विशाखा यादव

4001533 - गणेश कुमार भार

0418937 - अभिषेक सर्राफ

6303354 - रवि जैन

0712529 - संजित महापात्रा

5813443 - नुपुर गोयल

0214364 - अजय जैन

0631338 - रौनक अवाल

0405090 - अनमोल जैन

0515674 - भोसले नेहा प्रकाश

6419694 - गुंजन सिंह

0876541 - स्वाति शर्मा

0833281 - लविश ओर्डिया

0830832 - श्रेष्ठ अनुपम

5806038 - नेहा बनर्जी

0870407 - प्रत्यूष पाण्डेय

6622267 - पी मंदार जयंतराव

6301851 - निधि बंसल

0825069 - अभिषेक जैन

0850640 - शुभम अवाल

6401083 - प्रदीप सिंह

0867471 - हिमांशु गुप्ता

0867400 - चंदरज्योति सिंह

0841628 - मयंक मित्तल

7111209 - परी बिश्नोई

4902723 - सिमी करण

0818608 - गीतांजली शर्मा

0842160 - नवनीत मान

5803548 - अपूर्व चौहान

6309267 - कंचन

2000141 - सारन्य आर

0809220 - नतिशा माथुर

3409693 - अभिषेक अगस्तय

0825660 - रुचि बिंदल

1911734 - अश्वती श्रीनिवास

0829260 - आयुषि जैन

0818704 - दीपांकर चौधरी

0846313 - शुभम बंसल

6626157 - कुलकण आशुतोष सी

1902112 - सफना नजीन

1022245 - पेड्डिति धात्री रेड्डी

1200993 - ऐशवर्या आर

0519095 - दीपक बाबुलाल कर्वा

0806538 - युवराज सिद्धार्थ

1106128 - शिशिर गुप्ता

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।