बिजनेस: भारतपे ने एसबीआई के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार को नियुक्त किया अपना चेयरमैन

बिजनेस - भारतपे ने एसबीआई के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार को नियुक्त किया अपना चेयरमैन
| Updated on: 12-Oct-2021 03:02 PM IST
नई दिल्ली: फिनटेक कंपनी भारत पे (BharatPe) ने ऐलान किया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार को कंपनी के बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. एसबीआई के पूर्व चेयरमैन कंपनी की छोटी अवधि और लंबी अवधि के लिए रणनीति तैयार करने में भूमिका निभाएंगे और मुख्य कारोबारी और रेगुलेटरी कदमों को लेकर दूसरे बोर्ड के सदस्यों और CXOs के साथ नजदीकी रूप से काम करेंगे. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मैनेजमेंट को तमाम मामलों पर देंगे परामर्श

भारत पे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर ने कहा कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है कि भारतीय बैंकिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक ने बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर भारत पे से जुड़ने पर सहमति दी है. उन्होंने आगे कगहा कि वे रजनीश कुमार से बहुमूल्य मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं. वे भारत का सबसे बड़ा डिजिटल क्रेडिट प्रोवाइडर बनाना चाहते हैं.

भारत पे ने एक बयान में कहा कि कुमार कारोबार के प्रदर्शन और कॉरपोरेट गवर्नेंस के मामलों पर मैनेजमेंट को सलाह और परामर्श देंगे.

2017 से 2020 तक रहे एसबीआई के चेयरमैन

उद्योग के दिग्गज रजनीश कुमार अक्टूबर 2017 से अक्टूबर 2020 तक एसबीआई के चेयरमैन थे. उन्होंने एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर (कंप्लायंस और रिस्क) के तौर पर भी काम किया है.

कुमार ने कहा कि केवल तीन सालों में, भारत पे वित्तीय सेवाओं के उद्योग में काफी आगे आ गया है और एक विश्वसनीय नाम बनकर उभरा है. उन्होंने आगे कहा कि इस कंपनी के लिए आगे बड़े अवसर मौजूद हैं और कल के भारत के लिए वित्तीय सेवाओं को विकसित करने के मकसद से इसकी युवा और प्रतिभाशाली टीम के साथ नजदीकी से काम करना काफी अच्छा रहेगा.

कुमार को अगस्त में हॉन्ग कॉन्ग एंड शांघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (HSBC) की एशियाई इकाई का स्वतंत्र नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. इससे पहले फरवरी में, कोटक इन्वेस्टमेंट एडवायजर्स ने एलान किया था कि कुमार उसके 1 अरब डॉलर के स्पेशल सिचुएशन फंड के एक्सलूसिव एडवायजर होंगे.

भारत पे विक्रेताओं को पेमेंट्स सोल्यूशन और दूसरी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराता है. कंपनी अगस्त में यूनिकॉर्न बन गई. अगस्त में कंपनी ने अपने सीरीज E राउंड में टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में 370 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई थी. इस राउंड के बाद भारत पे की वैल्युएशन 2.85 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।