लाइफस्टाइल: 6 महीने में Shehnaz Gill ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, आप भी ले सकती हैं Weight Loss के Tips

लाइफस्टाइल - 6 महीने में Shehnaz Gill ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, आप भी ले सकती हैं Weight Loss के Tips
| Updated on: 04-Aug-2021 05:46 AM IST
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में अपनी क्यूट अदाओं से शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने मासूम चेहरे से न सिर्फ घर के अंदर लोगों का दिल जीता बल्कि घर के बाहर भी उन्होंने अपने लाखों दीवाने बना लिए थे. 'बिग बॉस 13'  के बाद शहनाज गिल (Shehnaz Gill) कई म्यूज़िक वीडियोज में नज़र आ चुकी हैं. शहनाज सबसे ज्यादा जिस बात को लेकर चर्चा में रहीं वो था उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन. शहनाज (Shehnaz Gill) ने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'लोग मेरे मोटापे का मजाक उड़ाते थे, इसीलिए मैंने सोचा मैं अब दिखाती हूं कि मैं पतली हो सकती हूं.' शहनाज (Shehnaz Gill) गिल ने सिर्फ 6 महीने में 12 किलो वजन कम करके लोगों को हैरान कर दिया था.  


वजन कम करने के लिए शहनाज गिल ने चॉकलेट, आइसक्रीम, जंक और प्रोसेस्ड फूड से दूरी बना ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान शहनाज ने नॉन-वेज खाना भी बंद कर दिया था. एक्ट्रेस ने स्पाइसी और ऑयली फूड खाना छोड़ कर सिंपल घर पर तैयार किया गया खाना ही खाया. बॉडी फैट घटाने के लिए शहनाज गिल ने एक ही तरह के फूड पर फोकस किया. अगर लंच में शहनाज़ दाल और मूंग खाती हैं, तो डिनर में भी वो वही खाती हैं. उन्होंने अपनी थाली को छोटा किया और अगर उन्हें दो रोटी की भूख होती थी तो वो एक ही रोटी खाती थी. एक ही बार में ज्यादा खाने के बजाय शहनाज़ ने थोड़ा-थोड़ा लेकिन कई बार खाना शुरू किया.


शहनाज ने अपने इंटरव्यू में फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहा था कि, 'पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के वक्त मेरा वजन 67 किलो था. मैंने बिना कोई एक्सरसाइज के सिर्फ 6 महीने में ही अपना 12 किलो वजन कम किया था. डाइट में बदलाव करके मैंने कई फैटी चीजें को खाना बंद कर दिया. इसी वजह से मैं अपना वजन कम कर पाई.'  

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।